scorecardresearch
 

दिल्‍ली डबल मर्डर केस: पहली बार की वारदात, कोड नेम था 1, 2, 3, 4, 5, CCTV फुटेज से घटना का खुलासा

Delhi Jangpura Extension Double Murder Case: साउथ दिल्ली के पॉश कॉलोनी जंगपुरा एक्‍सटेंशन में हुए डबल मर्डर केस को दिल्‍ली पुलिस ने सुलझाा लिया है. इस मामले में 5 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है. पुलिस का कहना है कि लूट के बाद दोनों महिलाओं की आरोपियों ने हत्‍या कर दी.

Advertisement
X
Delhi Jangpura Extension Double Murder Case
Delhi Jangpura Extension Double Murder Case
स्टोरी हाइलाइट्स
  • वारदात के समय फोन साथ लेकर नहीं गए
  • पांचों आरोपियों का नहीं है कोई क्रिमिनल रिकॉर्ड

Jangpura Extension Double Murder Case: साउथ ईस्ट दिल्ली के जंगपुरा एक्‍सटेंशन की कोठी में काम करने वाली 2 मेड की हत्या का केस दिल्‍ली पुलिस ने सुलझा लिया है. इस मामले में  पुलिस ने 5 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. डबल मर्डर की वारदात को अंजाम देने वाले सभी आरोपियों का कोई पुराना क्रिमिनल रिकॉर्ड नहीं है. पहली ही वारदात को जिस तरह इन पांचों आरोपियों ने अंजाम दिया, पुलिस वालों के भी होश उड़ गए.

Advertisement

डबल मर्डर के मामले में पुलिस ने 5 आरोपियों प्रशांत, सचित,अनिकेत, रमेश और धनंजय को गिरफ्तार किया है. पूछताछ के आरोपियों ने खुलासा किया की लूट के इरादे से सभी कोठी में दाखिल हुए थे. विरोध करने पर कोठी में काम करने वाली महिलाओं उजाला और मीना की हत्या कर दी. 


पुलिस के मुताबिक गिरफ्तार आरोपी सचित सक्सेना की रिश्‍तेदार 2 साल पहले कोठी में काम करती थी, लेकिन उसने बाद में काम छोड़ दिया, सचित ने ही बाकी आरोपियों को बताया था की कोठी में काफी पैसे हैं. जिसके बाद लूट का प्लान बना. इन लोगों ने 1 महीने तक कोठी की रेकी, वारदात के वक्त आरोपियों ने अपना कोड नेम 1,2, 3, 4., 5. 

हुडी पहनकर पहुंचे मर्डर करने 
रेकी की दौरान पांचों आरोपियों को कोठी का सीसीटीवी दिखा था, इसी वजह से ये सभी हुडी पहन कर आए थे जिससे आरोपियों का चेहरा दिखाई नहीं दे रहा था, इतना ही नहीं प्लान बनाते वक्त ही ये तय हो गया था की लूट के दौरान कोठी में जो भी विरोध करेगा उसकी हत्या कर दी जाएगी. 

Advertisement

फोन साथ में नहीं था  
आरोपी वारदात के वक्त अपना फोन कहीं और छोड़ कर आए थे. ताकि जांच के दौरान लोकेशन न मिल सके, आरोपी लूट के बाद कोठी में लगे सीसीटीवी कैमरा का डीवीआर भी उखाड़ कर ले गए थे. लेकिन पड़ोस में लगे सीसीटीवी में पांचों आरोपी कोठी में दाखिल होते वक्त कैद हो गए थे और यहीं से पहला सुराग पुलिस को मिला. पुलिस ने आरोपियों के पास से लूट के 90 लाख रुपए, कोठी का उखाड़ा गया सीसीटीवी का डीवीआर, 7 मोबाइल फोन बरामद किया है, सभी आरोपियों से पूछताछ जारी है. 

 

Advertisement
Advertisement