दिल्ली के मानसरोवर पार्क इलाके में एक महिला की सोने की बालियां छीनने के आरोप में 31 वर्षीय जूनियर इंजीनियर को गिरफ्तार किया गया है. पुलिस ने मंगलवार को कहा कि आरोपी ने अपने जन्मदिन समारोह के खर्च को पूरा करने के लिए स्नैचिंग की.
पुलिस ने बताया कि आरोपी मोहित गौतम उर्फ लव शाहदरा के ज्योति नगर का रहने वाला है. शुक्रवार को मानसरोवर पार्क थाने में बाइक सवार युवक द्वारा महिला की सोने की बालियां छीनने का मामला दर्ज किया गया था.
जांच के दौरान पुलिस ने 30 से अधिक सीसीटीवी फुटेज की जांच की और स्नैचर के भागने के रास्ते को ट्रैक किया, लूट के वक्त बाइक पर नंबर प्लेट भी नहीं था, इस वजह से पुलिस को आरोपी की तलाश में काफी मशक्कत करनी पड़ी.
अधिकारी ने बताया कि रविवार को जगतपुरी शराब की दुकान पर नजर रखते हुए पुलिस ने खाली नंबर प्लेट वाली समान विशेषताओं वाली मोटरसाइकिल को रोका और गौतम को गिरफ्तार कर लिया. पूछताछ में गौतम ने खुलासा किया कि वह बीएसईएस में अनुबंध के आधार पर जूनियर इंजीनियर है.
पुलिस पूछताछ में मोहित ने कहा कि उसने रविवार को अपना जन्मदिन मनाने के लिए महिला की सोने की बालियां छीन लीं क्योंकि उसके पास पैसे नहीं थे. गौतम ने कहा कि उसने झुमके एक सुनार सुरेंद्र को बेचे थे, जो शाहदरा के अशोक नगर का निवासी है, पुलिस जब सुनार के घर पहुंची तो सुरेंद्र फरार हो गया.