scorecardresearch
 

एक हसीना, दो दिवानेः एक प्रेमी ने दूसरे आशिक पर किया जानलेवा हमला, एक की मौत

कंझावला इलाके की इस वारदात के बाद पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराने के बाद उसे परिजनों को सौंप दिया. इस संबंध में पुलिस ने मामला दर्ज कर पांच आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. उनकी निशानदेही पर पुलिस बाकी आरोपियों की तलाश में छापेमारी कर रही है.

Advertisement
X
पूरे इलाके में युवक की मौत से तनाव है
पूरे इलाके में युवक की मौत से तनाव है
स्टोरी हाइलाइट्स
  • एक युवती से थी दो युवकों की दोस्ती
  • लड़की ने एक युवक को किया दरकिनार
  • गुस्साए युवक ने किया दूसरे प्रेमी पर हमला

दिल्ली के कंझावला में दो युवक एक युवती के प्यार में दिवाने हो गए. लड़की के एक आशिक को दूसरा शख्स इस कदर अखरने लगा कि उसने उसे रास्ते से हटाने की योजना बना डाली और मौका देखकर बुधवार की रात अपने साथियों के साथ मिलकर उस पर हमला बोल दिया. हमले में ईंटे और तलवार आदि का इस्तेमाल किया गया. जिसकी वजह से एक शख्स की मौत हो गई.  
 
कंझावला इलाके की इस वारदात के बाद पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराने के बाद उसे परिजनों को सौंप दिया. इस संबंध में पुलिस ने मामला दर्ज कर पांच आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. उनकी निशानदेही पर पुलिस बाकी आरोपियों की तलाश में छापेमारी कर रही है. मौका-ए-वारदात के आस-पास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज में इस खूनी वारदात को साफतौर पर देखा जा सकता है. 

Advertisement

मृतक युवक की पहचान शौकत के रूप में हुई है, जबकि घायल की पहचान रेहान के तौर पर हुई है. ये अपने परिवार के साथ जेजे कॉलोनी सवादा, कंझावला इलाके में रहते थे. पुलिस को इस घटना की सूचना रात करीब सवा 11 बजे मिली थी. पुलिस को कॉल आई थी कि सवादा इलाके में झगड़ा हो गया है. तब पुलिस मौके पर पहुंची थी. 

जानकारी के मुताबिक 19 साल का सैदर सावदा की एक युवती से बात करता था. उसी इलाके का दूसरा युवक अंकित भी युवती के संपर्क में था. इस बात की जानकारी होने पर दोनों ने युवती से पूछा तो उसने सैदर से दोस्ती रखने की बात कही. इसी बात से खफा होकर अंकित सैदर का दुश्मन बन गया. वो इस बात की ताक में था कि सैदर को रास्ते से हटा सके.

Advertisement

बीते मंगलवार की रात सैदर का दोस्त रेहान ओ ब्लाक, जेजे कालोनी, सावदा में अपने घर के आगे खड़ा था. तभी अंकित अपने 15-20 दोस्तों के साथ वहां से गुजरा. चूंकि उसने रेहान को अक्सर सैदर के साथ देखा था, इसलिए वे सभी लोग रेहान पर टूट पड़े. सभी के हाथ में बेसबाल बैट, तलवार, चाकू और डंडे थे. जान बचाते हुए रेहान गली की तरफ भागने लगा.

प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि इसी दौरान अपने काम से लौट रहे 23 वर्षीय शौकत ने रेहान पर हमला होते देखा तो उसे छुड़ाने की कोशिश करने लगा. इसी दौरान हमलावर उस पर टूट पड़े. तभी इलाके की बिजली चली गई. जिससे वहां भगदड़ मच गई. हमलावरों ने करीब एक घंटे तक दोनों रेहान और शौकत की पिटाई की. फिर पुलिस के वहां पहुंचने से ठीक पहले आरोपी वहां से फरार हो गए. 

वहां मौजूद लोगों ने दोनों घायलों को संजय गांधी अस्पताल में भर्ती कराया. लेकिन हालत गंभीर होने  की वजह से उन्हें सफदरजंग अस्पताल में रेफर कर दिया गया. जहां बुधवार को शौकत की मौत हो गई. जब पुलिस मौके पर पहुंची तो पूरे इलाके में सन्नाटा पसरा हुआ था. सड़क पर ईंटे और खून फैला हुआ था. पुलिस ने रेहान का बयान दर्ज किया. उसी बयान के आधार पर दंगा भड़काने, हत्या एवं हत्या के प्रयास की धाराओं में एफआईआर दर्ज कर ली गई. स्थानीय लोगों ने भी इस हमले के विरोध में अपनी नाराजगी दर्ज कराई थी. इलाके में भारी पुलिस बल तैनात किया गया है.

Advertisement

 

Advertisement
Advertisement