scorecardresearch
 

दिल्लीः प्रेमी के लिए रची पति के कत्ल की साजिश, कॉल डिटेल से हुआ मर्डर का खुलासा

तफ्तीश के दौरान पुलिस को पता लगा कि पीड़ित भवानंद झा की पत्नी का बृजेश नाम के एक लड़के के साथ प्रेम प्रसंग चल रहा था. पुलिस ने जब दोनों की कॉल डिटेल निकाली तो पता लगा कि 6 महीने पहले दोनों की दोस्ती शुरू हुई थी. वारदात वाले दिन आरोपी की लोकेशन मौके पर आ रही थी.

Advertisement
X
मर्डर केस में गिरफ्तार आरोपी पत्नी और उसका प्रेमी
मर्डर केस में गिरफ्तार आरोपी पत्नी और उसका प्रेमी
स्टोरी हाइलाइट्स
  • कापसहेड़ा में 22 अक्टूबर को मिली थी लाश
  • लाश से थोड़ी दूरी पर पड़ी मिली साइकिल
  • महिला 4 बच्चों की मां, प्रेमी संग गिरफ्तार

एक शादीशुदा महिला ने प्रेमी के साथ मिलकर अपने पति की हत्या की साजिश रच डाली. वारदात दिल्ली के कापसहेड़ा इलाके की है. पुलिस को 22 अक्टूबर के दिन कापसहेड़ा के सुनसान इलाके में एक शख्स की खून से लथपथ लाश मिली थी. जिस जगह पर लाश मिली उससे करीब 30 फीट की दूरी पर एक साइकिल भी पड़ी हुई थी.

Advertisement

पुलिस ने इस मामले में कत्ल का केस दर्ज कर जांच शुरू की. सबसे पहले पुलिस ने पीड़ित की पहचान की कोशिश की. थोड़ी ही देर बाद पुलिस को पता लगा कि मरने वाले शख्स का नाम भवानंद झा है. भवानंद कापासेड़ा इलाके में ही अपनी पत्नी और 4 बच्चों के साथ रहता था और एक फैक्ट्री में काम करता था.

पुलिस को मौके से कोई ऐसा सुराग नहीं मिला जिससे वह कातिल या फिर कत्ल की वजह समझ पाती. पीड़ित के पास से पुलिस को कोई ऐसी चीज भी नहीं मिली जिससे पुलिस यह समझ सकती कि कत्ल के पीछे लूट एक वजह हो सकती है, इसलिए पुलिस ने रंजिश मानकर कत्ल की जांच शुरू की.

पत्नी का चल रहा था अफेयर

तफ्तीश के दौरान पुलिस को पता लगा कि पीड़ित भवानंद झा की पत्नी का बृजेश नाम के एक लड़के के साथ प्रेम प्रसंग चल रहा था. पुलिस ने जब दोनों की कॉल डिटेल निकाली तो पता लगा कि 6 महीने पहले दोनों की दोस्ती शुरू हुई थी. इसके बाद पुलिस ने जब तफ़्तीश आगे बढ़ाई तो पता लगा कि वारदात वाले दिन आरोपी बृजेश की लोकेशन मौके पर आ रही थी.

Advertisement

देखें: आजतक LIVE TV 

इसके बाद पुलिस ने बृजेश को हिरासत में ले लिया और उससे पूछताछ करनी शुरू कर दी. बृजेश को जब भवानंद की पत्नी के साथ हुई उसकी बातचीत की कॉल डिटेल दिखाई गई तो बृजेश ने कत्ल का आरोप कबूल कर लिया.

खून से सने कपड़े लेकर प्रेमिका के पास पहुंचा आरोपी

पुलिस के मुताबिक बृजेश ने उन्हें बताया कि उसे पता था कि भवानंद झा कब घर से निकलता है और किस रास्ते से जाया करता है. इसलिए वह 22 तारीख की सुबह सुनसान इलाके में जिधर से भवानंद अपनी साइकिल से जाया करता था उस जगह पर खड़ा होकर उसका इंतजार कर रहा था, जैसे ही भवानंद वहां पर पहुंचा बृजेश ने उसके सिर पर पीछे से किसी रॉड से जोरदार वार किया और उसके बाद चाकू मारकर उसकी हत्या कर दी. फिर लाश को ले जाकर सुनसान इलाके में फेंक दिया और उसकी साइकिल को कुछ दूरी पर ले जाकर छोड़ दिया.
 
इसके बाद बृजेश भवानंद झा के खून से सने कपड़े लेकर भवानंद के घर गया और उसकी पत्नी को कहा कि उसने भवानंद झा की हत्या कर दी है और उसे सबूत के तौर पर खून से सने कपड़े भी दिए.

Advertisement

पुलिस का कहना है कि जांच में यह बात सामने आई है कि दोनों को यह लगता था कि उनके रिश्ते के बीच भवानंद झा एक रोड़ा है. दोनों ने साथ रहने की प्लानिंग की थी, लेकिन भवानंद के होते यह संभव नहीं था. इसी वजह से दोनों ने मिलकर उसको रास्ते से हटाने की साजिश रची थी. पुलिस ने आरोपी बृजेश और भवानंद की पत्नी को गिरफ्तार कर लिया है पुलिस का कहना है कि इस मामले में तफ्तीश अभी जारी है.

Advertisement
Advertisement