scorecardresearch
 

Delhi: दो दोस्त, एक लड़की... इंतकाम लेने 1500KM दूर से आया और कर दी हत्या!

दिल्ली के करोलबाग के कारोबारी मनीष की हत्या का खुलासा पुलिस ने कर दिया है. मनीष का मर्डर उसके ही दोस्त ने लव ट्राइंगल को लेकर किया था. दरअसल, दोनों की एक ही समय में एक लड़की से गहरी दोस्ती थी. इस बात से संजय नाखुश था और उसने योजना बनाई, फिर मनीष को मिलने के लिए बुलाया और हत्या कर दी.

Advertisement
X
करोलबाग पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार किया
करोलबाग पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार किया

दिल्ली में मोबाइल कारोबारी की हत्या का सनसनीखेज मामला सामने आया है. करोल बाग के मोबाइल कारोबारी की सीवर में लाश मिलने के बाद पुलिस ने खुलासा किया है कि दोस्त की गर्लफ्रेंड से दोस्ती करने पर नाराज होकर उसके दोस्त ने ही कारोबारी की हत्या कर दी. पुलिस ने मृतक के दोस्त के अलावा दो आरोपियों को गिरफ्तार भी किया है.

Advertisement

पुलिस ने मृतक का शव धौलाकुआं के सीवर से बरामद किया है. मरने वाले की पहचान मनीष के रूप में हुई. 33 साल का मनीष करोल बाग में मोबाइल की दुकान चलाता था. बताया जा रहा है कि मोबाइल का काम करने वाले मनीष 21 अक्टूबर को अचानक गायब हो गया था. उसके परिजनों ने गुमशुदगी की रिपोर्ट लिखाई थी.

इसके बाद अगले ही दिन मनीष की कार लावारिस हालत में धौला कुआं में मिली थी, जिसके बाद पुलिस को शक हुआ और अपहरण का मामला दर्ज कर पुलिस ने जांच शुरू कर दी थी. पुलिस ने मृतक के कॉल की डिटेल शुरू की तो पता चला कि दो नंबरों पर उसकी बात हो रही थी. तब पता चला की ये दोनो मोबाइल भी आख़िरी बार मनीष के साथ थे.

दोनों मोबाइल का रिकॉर्ड खंगाला गया तो पता चला की ये नम्बर संजय और सीतारम के हैं. दोनों राजस्थान के चूरू के रहने वाले थे. पुलिस ने दोनों को हिरासत में ले लिया और सख्ती से पूछताछ की तो चौंकाने वाला खुलासा हुआ. पता चला कि संजय कोलकाता में शेयर ब्रोकर का काम करता है और मनीष का दोस्त है.

Advertisement

दोनों की एक ही समय में एक लड़की से गहरी दोस्ती थी. इस बात से संजय नाखुश था और उसने योजना बनाई, फिर मनीष को मिलने के लिए बुलाया. संजय ने मनीष को अपनी गर्लफ़्रेंड के मोबाइल नम्बर डिलीट करने को कहा. मनीष ने इनकार कर दिया तो दोनों ने मनीष की हत्या कर दी.

कोलकाता से दिल्ली आकर की हत्या

संजय को अपनी गर्लफ़्रेंड से मनीष की दोस्ती बर्दाश्त नहीं थी. लिहाजा उसने 21 अक्टूबर को कोलकाता से दिल्ली आया और उसने अपने दोस्त सीताराम को भी दिल्ली बुला लिया. दोनों ने मनीष के साथ कार में शराब पी और फिर रस्सी से मनीष का गला दबा दिया. वह करीब 3 घंटे तक लाश को लेकर इधर-उधर घूमते रहे.

इसके बाद धौला कुआं के सीवर में फेंक दिया. दोनों मनीष की कार को लावारिस छोड़ कर भाग गए थे. पुलिस ने मोबाइल सर्विलांस जीपीएस लोकेशन के जरिए मनीष की लाश की तलाश की तो मोबाइल की लोकेशन से सीवर से लाश बरामद हुई. 

 

Advertisement
Advertisement