scorecardresearch
 

लव ट्राएंगल में डबल मर्डर, दिल्ली में हुए खूनी खेल का सनसनीखेज खुलासा

दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल के गेट नंबर दो पर 30 दिसंबर की रात खूनी खेल हुआ था. इसमें एक शख्स ने अपनी पत्नी और अपने दोस्त पर धारदार हथियार से हमला किया था. दोनों ने अस्पताल में दम तोड़ दिया था. पुलिस ने इस मामले का खुलासा कर दिया था. आरोपी ने बताया कि पत्नी और दोस्त से मिले धोखे के चलते उसने हत्या की थी.

Advertisement
X
लव ट्राएंगल में डबल मर्डर
लव ट्राएंगल में डबल मर्डर

दिल्ली पुलिस ने लव ट्राएंगल में डबल मर्डर के सनसनीखेज मामले का खुलासा कर दिया है. इस वारदात को महिला के पति ने अंजाम दिया था. पूछताछ के दौरान उसने बताया कि वो अपनी पत्नी को बेपनाह मोहब्बत करता था. इसी बीच उसका अफेयर उसके बचपन के दोस्त के साथ हो गया. दोस्त और पत्नी से मिले धोखे के चलते उसने दोनों की हत्या कर दी.

Advertisement

चेहरे और शरीर पर कई जख्म थे

गौरतलब है कि सफदरजंग अस्पताल के गेट नंबर दो पर 30 दिसंबर की रात एक लड़का-लड़की खून से लथपथ पड़े हुए थे. चेहरे और शरीर पर कई जख्म थे. चश्मदीदों ने इसकी सूचना दिल्ली पुलिस को दी. मौके पर पहुंची टीम ने तुरंत दोनों घायलों को सफदरजंग अस्पताल में भर्ती कराया. जहां दोनों ने दम तोड़ दिया. लड़के की पहचान सागर के रूप में हुई है.

सच सामने आया तो सभी को चौंक उठे

पुलिस ने इस मामले की जांच के लिए 5 टीमें बनाई थीं. वारदात के महज 6 घंटे में पुलिस के हाथों एक शख्स लगा. वो जान गंवाने वाली युवती का पति और सागर का बचपन का दोस्त सनी था. पुलिस ने सनी से पूछताछ की तो जो सच सामने आया उसने सभी को चौंका दिया. 

Advertisement

पत्नी को बेपनाह प्यार करता था

सनी ने पूछताछ के दौरान बताया कि डेढ़ साल पहले दोनों की शादी हुई थी. वो पत्नी को बेपनाह प्यार करता था. दोनों की जिंदगी खुशहाल चल रही थी, तभी जिगरी दोस्त सागर की एंट्री हुई. वो अक्सर घर आता था और पत्नी से भी मिलता था. इसी बीच सागर और उसकी पत्नी के बीच लव अफेयर हो गया. दोनों घर से बाहर मिलने लगे. एक दिन सनी को इसकी भनक लग गई. 

दोस्त से कहा था-  उसकी जिंदगी से चला जाए

इसके बाद उसने अपने दोस्त को धमकी दी कि उसकी जिंदगी से चला जाए और पत्नी को छोड़ दे नहीं तो वह उसे जान से मार देगा. बावजूद इसके दोनों नहीं माने. इसी बीच सागर के पिता इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती हुए. 30 दिसंबर को सागर और सनी की पत्नी उनको देखने गए. 

दोनों को साथ देखा तो आगबबूला हो गया

इसकी जानकारी सनी को लगी. उसने रात के वक्त सफदरजंग अस्पताल के गेट नंबर-2 पर जैसे ही दोनों को साथ देखा तो आगबबूला हो गया. उसी जगह उसने धारदार हथियार से दोनों के चेहरे और शरीर पर वार किए और फरार हो गया. फिलहाल दिल्ली पुलिस ने इस हत्याकांड की गुत्थी को सुलझा लिया है और सनी के खिलाफ पत्नी और दोस्त के हत्या के आरोप में केस दर्ज कर सलाखों के पीछे पहुंचा दिया है.

Advertisement

(रिपोर्ट- अमरदीप कुमार)

 

Advertisement
Advertisement