scorecardresearch
 

दिल्ली पुलिस ने बरामद किए जापान टेक्नोलॉजी का लोगो लगे 38 ऑक्सीजन फ्लो मीटर, चार गिरफ्तार

रोपियों ने इस्तेमाल किए गए सर्जिकल दस्ताने और नकली नाइट्राइल पाउडर फ्री दस्ताने भी साफ करके नकली पैकेट में बेचना शुरू कर दिया. नकली दस्तानों के रैपर को आजादपुर इलाके से खरीदा गया था जिस पर 1250 रुपये का एमआरपी लिखा होता था.

Advertisement
X
पुलिस की गिरफ्त में आए आरोपी
पुलिस की गिरफ्त में आए आरोपी
स्टोरी हाइलाइट्स
  • नबी करीम इलाके में ले रखा था गोदाम
  • ऑक्सीजन फ्लो मीटर की कालाबाजारी का आरोप
  • बेच रहे इस्तेमाल किए नकली दस्ताने भी

दिल्ली पुलिस ने नबी करीम इलाके के गोदाम से जापान टेक्नोलॉजी का लोगो लगे 38 ऑक्सीजन रेगुलेटर और फ्लो मीटर बरामद किए हैं. दिल्ली पुलिस ने चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है जिसमें दिल्ली के ही उत्तम नगर का राजेश, फतहनगर का दलप्रीत, नबी करीम का मोहम्मद नसीम और अमरपुरी का निवासी शाहनवाज शामिल है. दिल्ली पुलिस ने आरोपियों के गोदाम से नकली नाइट्राइल पाउडर फ्री दस्ताने भी भारी मात्रा में बरामद किए हैं.

Advertisement

दरअसल 3 मई को दिल्ली पुलिस की आईटी टीम को एक शख्स के संबंध में जानकारी मिली जो इंटरनेट पर खुद को ऑक्सीजन सिलेंडर का ठेकेदार बता रहा था. पुलिस ने टेक्निकल सर्विलांस के जरिए इस नंबर की जांच की तो यह नंबर राजेश कुमार नाम के शख्स का पाया गया. राजेश कुमार से पूछताछ में पता चला कि उसके साथ तिलक नगर का दलप्रीत नाम का शख्स भी इस काम में शामिल है और इन्होंने अपना गोदाम नबी करीम इलाके में बना रखा है. दलप्रीत की निशानदेही पर दिल्ली पुलिस ने नबी करीम के गोदाम से मोहम्मद नसीम उर्फ राजा और शाहनवाज को हिरासत में ले लिया.

पुलिस को जांच के दौरान यह पता चला कि राजेश का दूर का रिश्तेदार हाल ही में कोरोना संक्रमण से पीड़ित था. इसके बाद उसने कई वॉट्सएप ग्रुप चेक किए जिनमें लोग संक्रामितों की मदद कर रहे थे और बीमारी के लिए वॉट्सएप के जरिए जरूरी उपकरण भी बेच रहे थे. यहीं से दलप्रीत और राजेश के दिमाग में एक आइडिया आया और उन्होंने ऑक्सीजन मैन नाम से एक वॉट्सएप ग्रुप शुरू किया.

Advertisement
बरामद ऑक्सीजन फ्लो मीटर
बरामद ऑक्सीजन फ्लो मीटर

नई दिल्ली के एडिशनल डीसीपी विकास कुमार के मुताबिक दलप्रीत ने पुलिस से खुलासा किया कि उसके पिता कोरोना पीड़ित थे और उन्होंने 18 अप्रैल को गुरुद्वारा बौली, चंडीगढ़ से एक ऑक्सीजन कन्सेन्ट्रेटर लिया था. वहां वह राजीव शर्मा नाम के एक व्यक्ति के संपर्क में आया जो चीन से गुरुद्वारा प्रबंधन को ऑक्सीजन कन्सेन्ट्रेटर्स मुहैया करवा रहे थे. वॉट्सएप ग्रुप बनाने के बाद आरोपियों ने स्थानीय बाजार से सस्ती दरों पर माल खरीद के बाद भी जरूरतमंद लोगों को महंगे दाम पर उपलब्ध कराना शुरू किया.  

एडिशनल डीसीपी विकास कुमार ने बताया कि आरोपी नसीम और शहनवाज ने खुलासा किया कि कोरोना संक्रमण में तेजी आने पर इन लोगों ने 50 हजार रुपये महीने किराए पर दिल्ली के नबी करीम इलाके में एक गोडाउन लिया. इस गोडाउन से ही यह जालसाज कंपनी अपना कारोबार कर रही थी. वे फ्लो मीटर सस्ती दरों पर 600 रुपये प्रति पीस में लेते थे और 4200 से 4800 रुपये में बिक्री करते थे. इतना ही नहीं इन आरोपियों ने इस्तेमाल किए गए सर्जिकल दस्ताने और नकली नाइट्राइल पाउडर फ्री दस्ताने भी साफ करके नकली पैकेट में बेचना शुरू कर दिया.

नकली दस्तानों के रैपर को आजादपुर इलाके से खरीदा गया था जिस पर 1250 रुपये का एमआरपी लिखा होता था. ये जालसाज दस्ताने 800 से 1000 रुपये के बीच बेच दिया रहे थे. दिल्ली पुलिस के सब इंस्पेक्टर सत्येंद्र सिंह यादव और एएसआई राजेश कुमार ने अपनी टीम के साथ इस गोरखधंधे का खुलासा किया है. इस ऑपरेशन को स्पेशल स्टाफ के इंस्पेक्टर रामनिवास और एसीपी ऑपरेशन राकेश कुमार लीड कर रहे थे. दिल्ली पुलिस ने आरोपियों के पास से 38 ऑक्सीजन रेगुलेटर्स फ्लोमीटर जिस पर जापान टेक्नोलॉजी का लोगो लगा हुआ है, बरामद किया है. आरोपियों के गोदाम से दस्तानों से भरे 6 बैग पाए गए हैं. हर बैग में करीब 50 हजार यानी कुल तीन लाख दस्ताने बरामद किए गए हैं. इसके अलावा 75 वेपोरिजर, 50 हजार रेफर नाइट्राइल पाउडर फ्री रैपर भी पाए गए हैं जिनपर मलेशियन कंपनी की मोहर लगी हुई है.

Advertisement

रेस्टोरेंट से 32, फॉर्महाउस से 387 ऑक्सीजन कंसन्ट्रेटर बरामद

साउथ दिल्ली की पुलिस ने लोधी रोड सेंट्रल मार्केट में चल रहे एक रेस्टोरेंट बार से ऑक्सीजन कंसन्ट्रेटर की कालाबाजारी करते चार लोगों को गिरफ्तार किया है. रेस्टोरेंट से 32 ऑक्सीजन कंसन्ट्रेटर बरामद किए गए हैं. इनकी निशानदेही पर मांडी गांव में बने फॉर्महाउस पर छापेमारी कर 387 ऑक्सीजन कंसन्ट्रेटर बरामद किए. दिल्ली पुलिस के मुताबिक गौरव, सतीश, विक्रांत और हितेश नाम के आरोपी चीन से ऑक्सीजन कंसन्ट्रेटर आयात कर कई गुना अधिक दाम पर बेच रहे थे. हितेश रेस्टोरेंट का मैनेजर बताया जाता है. इस गोरखधंधे का मास्टरमाइंड खुद रेस्टोरेंट का मालिक नवनीत कालरा बताया जा रहा है. नवनीत कालरा के खान मार्केट स्थित मशहूर रेस्टोरेंट बार पर छापा मारकर पुलिस ने नौ ऑक्सीजन कंसन्ट्रेटर बरामद किए हैं. पुलिस अफसरों का कहना है कि नवनीत कालरा की तलाश की जा रही है.

 

Advertisement
Advertisement