scorecardresearch
 

नजरअंदाज कर रही थी गर्लफ्रेंड तो प्रेमी ने चाकुओं से गोदकर मौत के घाट उतारा, फिर किया सरेंडर

राबिया और निजामुद्दीन की प्रेम कहानी में 26 अगस्त को एक खूनी मोड़ आया. निजामुद्दीन ने राबिया के पूरे शरीर को चाकुओं से गोद कर मौत के घाट उतार दिया. प्रेमिका की लाश को ठिकाने लगाने के बाद निजामुद्दीन ने दिल्ली के कालिन्दी कुंज थाने में सरेंडर कर दिया.

Advertisement
X
राबिया और निजामुद्दीन (फाइल फोटो)
राबिया और निजामुद्दीन (फाइल फोटो)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • प्रेमी का दावा- प्रेमिका के साथ कोर्ट में की शादी
  • साउथ ईस्ट दिल्ली के SDM ऑफिस में थी दोनों की तैनाती

राजधानी दिल्ली में एक सनकी प्रेमी ने चाकुओं से गोदकर पहले अपनी प्रेमिका की जान ले ली. इसके बाद उसने दिल्ली के कालिन्दी कुंज थाने में सरेंडर कर दिया. आरोपी ने पूछताछ में बताया कि गर्लफ्रेंड के किसी दूसरे संबंध थे और वह उसे नजरअंदाज करती थी, ऐसे में उसने ये कदम उठाया. 

Advertisement

दरअसल, संगम विहार की रहने वाली 22 साल की राबिया की दिल्ली सरकार के सिविल डिफेंस में काम करती थीं. उसकी पोस्टिंग साउथ ईस्ट दिल्ली के SDM ऑफिस में थी. राबिया की पोस्टिंग के दौरान पहले से एसडीएम दफ्तर में तैनात 25 साल के निजामुद्दीन ने उसकी काफी मदद की थी. ऐसे में दोनों में दोस्ती हुई, फिर यह प्यार में बदल गई. 

26 अगस्त को प्रेमी ने उतारा मौत के घाट
राबिया और निजामुद्दीन की प्रेम कहानी में 26 अगस्त को एक खूनी मोड़ आया. निजामुद्दीन ने राबिया के पूरे शरीर को चाकुओं से गोद कर मौत के घाट उतार दिया. प्रेमिका की लाश को ठिकाने लगाने के बाद निजामुद्दीन ने दिल्ली के कालिन्दी कुंज थाने में सरेंडर कर दिया. 

किसी ओर से थे संबंध
पूछताछ में निजामुद्दीन ने खुलासा किया कि राबिया से प्यार होने के बाद दोनों ने साकेत कोर्ट में शादी कर ली थी. लेकिन राबिया के परिवार ने इससे इनकार कर दिया था. इसके बाद राबिया का किसी और से संबंध हो गया. वो लगातार निजामुद्दीन को इग्नोर कर रही थी. 

Advertisement

ऐसे में 26 अगस्त को निजामुद्दीन ने राबिया को कॉल करके लाजपत नगर बुलाया. दोनों फरीदाबाद के सूरज कुंड इलाके में पहुंचे. यहां दोनों में बहस हुई. इसके बाद निजामुद्दीन ने राबिया पर ताबड़तोड़ चाकुओं से गोदकर हत्या कर दी. 
 
'साजिश के तहत हुआ कत्ल'
उधर, राबिया के परिवार वालों का दावा है कि उनकी बेटी का साजिश के तहत कत्ल हुआ. निजामुद्दीन ने घर से दफ्तर जाने के दौरान राबिया को उठाया और सूरज कुंड ले जाकर हत्या कर दी. परिवार ने पुलिस से इंसाफ की गुहार लगाई है. 

 

Advertisement
Advertisement