scorecardresearch
 

माफिया डॉन छोटा राजन ने दी कोरोना को मात, एम्स से डिस्चार्ज होकर वापस पहुंचा तिहाड़ जेल

माफिया डॉन छोटा राजन को तिहाड़ की जेल नंबर 2 में सुरक्षा घेरे के बीच रखा गया है. अब उसकी हालत ठीक है. इससे पहले कड़ी सुरक्षा के बीच दिल्ली पुलिस की टीम उसे एम्स से लेकर तिहाड़ जेल पहुंची. जहां उसे जेल नंबर दो की बैरक में भेज दिया गया.

Advertisement
X
छोटा राजन हत्या के मामले में उम्रकैद की सजा काट रहा है
छोटा राजन हत्या के मामले में उम्रकैद की सजा काट रहा है
स्टोरी हाइलाइट्स
  • कोरोना रिपोर्ट के बाद एम्स में भर्ती हुआ था छोटा राजन
  • कुछ दिन पहले उड़ी थी डॉन की मौत की अफवाह
  • मंगलवार को एम्स ने किया डिस्चार्ज

सजायाफ्ता अंडरवर्ल्ड डॉन छोटा राजन ने कोरोना को मात दे दी है. एम्स के डॉक्टरों ने उसे अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया. इसके बाद उसे वापस तिहाड़ जेल भेज दिया गया है. 22 अप्रैल को छोटा राजन को तबीयत खराब होने पर दिल्ली के एम्स में भर्ती कराया गया था.  

Advertisement

माफिया डॉन छोटा राजन को तिहाड़ की जेल नंबर 2 में सुरक्षा घेरे के बीच रखा गया है. अब उसकी हालत ठीक है. इससे पहले कड़ी सुरक्षा के बीच दिल्ली पुलिस की टीम उसे एम्स से लेकर तिहाड़ जेल पहुंची. जहां उसे जेल नंबर दो की बैरक में भेज दिया गया.

बताते चलें कि कुछ दिन पहले सोशल मीडिया पर अंडरवर्ल्ड डॉन छोटा राजन की मौत की ख़बर वायरल हो गई थी. जिसके चलते दिल्ली एम्स और तिहाड़ जेल के डीजी ने इस बात का खंडन किया था. 

Must Read: चीन से मंगाए ऑक्सीजन कंसंट्रेटर्स, फिर नवनीत कालरा ने की कालाबाजारी, जानें क्या है पूरा मामला 

छोटा राजन की मौत की अफवाह उस वक्त फैली थी, जब अप्रैल के आखिरी सप्ताह में उसकी कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी और उसे एम्स में भर्ती कराया गया था. हालांकि उसकी हालत स्थिर थी. 

Advertisement

लेकिन इसी दौरान उसकी मौत को लेकर मीडिया और सोशल मीडिया पर अफवाह उड़ने लगी थी. छोटा राजन के खिलाफ अपहरण और हत्या समेत 70 से अधिक मामले दर्ज हैं. उसे मुंबई के वरिष्ठ पत्रकार ज्योतिर्मय डे की हत्या के मामले में दोषी करार दिया गया था और फिर उसे आजीवन कैद की सजा सुनाई गई थी.

 

Advertisement
Advertisement