राजधानी दिल्ली में एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है. दक्षिणी दिल्ली के मालवीय नगर इलाके में निजी दुश्मनी के चलते एक 55 वर्षीय एक शख्स और उसके बेटे की पड़ोस में रहने वाले पांच लोगों ने कथित तौर पर चाकू मारकर हत्या कर दी. पुलिस ने सोमवार को इसकी जानकारी देते हुए बताया कि घटना रविवार रात चिराग दिल्ली की एक संकरी गली में हुई.
पुलिस ने मृतकों की पहचान जय भगवान और उनके 22 वर्षीय बेटे सौरभ के रूप में की है. घटना का एक कथित वीडियो क्लिप सोशल मीडिया पर सामने आया है, जिसमें पीड़ितों पर चाकुओं से हमला करते देखा जा सकता है. पुलिस उपायुक्त (दक्षिण) अंकित चौहान ने बताया कि जय भगवान पर मालवीय नगर इलाके में दर्ज हत्या सहित कई आपराधिक मामले दर्ज थे.
चार लोग अरेस्ट
डीसीपी ने बताया कि भगवान और उनका बेटा इलाके में केबल व्यवसाय चलाते थे. पुलिस ने बताया कि चार आरोपियों को पकड़ लिया गया है और हत्या के पीछे के सही कारण का पता लगाने के लिए उनसे पूछताछ की जा रही है. दोनों पीड़ितों का एक महीने पहले जन्मदिन की पार्टी के दौरान अपने पड़ोसियों से झगड़ा हो गया था.
यह भी पढ़ें: पिटाई का बदला लेने के लिए बाबा ने पोते को दिखाया जुर्म का रास्ता, युवक ने प्रेमिका के भाई को मार दी गोली
एक अन्य अधिकारी ने बताया कि उस दौरान स्थानीय लोगों ने दोनों परिवारों को शांत कराया था. अधिकारी ने कहा, 'रविवार को विवाद इतना बढ़ गया कि दोनों पर चाकुओं और चॉपर से हमला कर दिया गया.' पुलिस के मुताबिक, यह घटना सबके सामने हुई।