दिल्ली के एंड्रयूज गंज फ्लाईओवर से कूदकर आत्महत्या की कोशिश कर रहे एक युवक को पुलिस ने बचा लिया. युवक फ्लाईओवर की रेलिंग पर चढ़कर "ज़िन्दगी से परेशान होकर जान देने" की बात कर रहा था. इस दौरान पुलिस को सूचना मिली और मौके पर पहुंच कर उसे बचा लिया गया.
युवक को बचाने के लिए पुलिस ने तुरंत फ्लाईओवर के नीचे जाल बिछाया और युवक को समझाने की कोशिश की. बातचीत में पुलिस ने युवक को उलझाए रखे और फिर अचानक उसे फ्लाईओवर से नीचे खींच लिया. मिली जानकारी के अनुसार युवक उत्तराखंड का रहने वाला है और फिलहाल वह खेल गांव में रह रहा था.
कांग्रेस नेता अलका लांबा ने वीडियो ट्वीट कर यह जानकारी दी. वीडियो में उन्होंने बताया है कि खुद उन्होंने युवक के बारे में दिल्ली पुलिस को जानकारी दी थी. दिल्ली पुलिस का कहना है कि ये घटना 12 सितम्बर शाम 4 बजे की है.
आज शाम छत्त पर टहलते समय अचानक इस शख्स पर नजर पड़ी,बिना समय गवाये स्थानीय SHO को कॉल किया और वह 5मिनट के भीतर मेरे द्वारा बताई गई जगह पर पुलिस ने पहुँच कर शख्स को जो कि शराब के नशे में था,बेरोजगार, परेशान था,आत्महत्या करना चाहता था,की जिंदगी को बचा लिया।@DelhiPolice 🇮🇳🙏#Delhi pic.twitter.com/dIaBuFSrmy
— Alka Lamba (@LambaAlka) September 12, 2021
बचाए गए शख्स का नाम जगत सिंह बिष्ट है जो 4 साल से दिल्ली में रह रहा है. पुलिस ने उसको बचाने के लिए फ्लाईओवर के नीचे जाल भी बिछाया था. पुलिस का कहना है ये शख्स अपनी जिंदगी से परेशान था और इसलिए इस तरह का कदम उठाने जा रहा था.