राजधानी दिल्ली में सनसनीखेज घटना सामने आई है. यहां पत्नी और बच्चों के सामने एक युवक की हत्या कर दी गई. इस वारदात को 6 लड़कों ने घर में घुसकर अंजाम दिया. सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने जायजा लिया और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. पुलिस ने चार आरोपियों को पकड़ लिया है. वहीं दो की तलाश की जा रही है.
जानकारी के अनुसार, यह वारदात दिल्ली के सरिता विहार इलाके की है. पुलिस का कहना है कि कल रात करीब 9:45 बजे घटना का पता चला. अली बिहार के गली नंबर 9 में 5-6 लड़के बाइक पर आए और अरविंद मंडल नाम के युवक के घर में घुसकर उस पर चाकू से हमला कर दिया. इस घटना की जानकारी के बाद पुलिस टीम मौके पर पहुंची और जायजा लिया.
अरविंद अपने बेटे को लेकर स्कूल से लौटा था. जैसे ही वह काली मंदिर रोड पर पहुंचा तो मनोज हलदर नाम के व्यक्ति से बाइक की पार्किंग को लेकर बहस हो गई. उस समय मामला जैसे तैसे शांत हो गया और अरविंद घर पहुंच गया. मनोज के साथ अरविंद का कोई पहले का मामला चल रहा था, जिसको लेकर पहले भी झगड़ा हो चुका था.
बाइक से पहुंचे थे आरोपी, घर में घुसकर दिया वारदात को अंजाम
पुलिस का कहना है कि रात 9:30 बजे 5-6 लड़के बाइक से अरविंद के घर पर पहुंचे और घर में घुसकर अरविंद और उसकी पत्नी पर हमला कर दिया. इस दौरान अरविंद गंभीर रूप से घायल हो गया. इलाज के दौरान अरविंद की मौत हो गई. इस मामले में पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ अलग-अलग धाराओं में केस दर्ज कर लिया है. पुलिस ने चार आरोपियों को पकड़ा है. दो आरोपी अभी फरार हैं. सभी आरोपी प्रियंका कैंप के रहने वाले हैं.