scorecardresearch
 

दिल्लीः UPSC की तैयारी में जुटे युवक की हत्या का खुलासा, 300 पुलिसकर्मियों ने ऐसे सुलझाया केस

14 दिसंबर की रात को मंगोलपुरी इलाके में एक शख्स को चाकू मारने की पीसीआर कॉल पुलिस को मिली थी. सूचना के आधार पर पुलिस मौके पर पहुंची तो पता चला कि वहां 2 लोगों को चाकू मारा गया था.

Advertisement
X
पुलिस ने तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है
पुलिस ने तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है
स्टोरी हाइलाइट्स
  • 14 दिसंबर को पीट-पीटकर किया था मर्डर
  • सीसीटीवी फुटेज से हुई आरोपियों की पहचान
  • 300 पुलिसकर्मियों ने केस में किया सहयोग

दिल्ली में IAS की तैयारी करने वाले युवक की हत्या का मामला पुलिस ने सुलझा लिया है. पुलिस ने कत्ल के इल्जाम में 3 लोगों को गिरफ्तार किया है. जिन्होंने रोडरेज की मामूली से घटना के बाद युवक की पीट-पीटकर हत्या कर दी थी. अहम बात ये है कि इस मामले का खुलासा करने के लिए 300 पुलिसकर्मियों की मदद ली गई.

Advertisement

पुलिस के मुताबिक बीती 14 दिसंबर की रात को मंगोलपुरी इलाके में एक शख्स को चाकू मारने की पीसीआर कॉल पुलिस को मिली थी. सूचना के आधार पर पुलिस मौके पर पहुंची तो पता चला कि वहां 2 लोगों को चाकू मारा गया था. पुलिस ने फौरन दोनों घायलों को लेकर अस्पताल में भर्ती करवाने पहुंची.

लेकिन अस्पताल में जांच के बाद पुलिस ने 20 वषीय अमरदीप को मृत घोषित कर दिया. ज्यादा खून बह जाने की वजह से अमरदीप की मौत हो गई थी. जबकि उसके 20 साल के दोस्त सागर को इलाज शुरु कर दिया गया.

इसे भी पढ़ें--- युवक ने दुकान से उड़ा दिया 10 करोड़ का सोना-हीरा, किसी को नहीं लगी भनक 

घायल सागर ने पूछताछ में पुलिस को बताया कि वो अमरदीप के साथ अपने दोस्तों से मिलने जा रहा था. तभी कुछ लोगों से रास्ते को लेकर उनकी कहासुनी हो गई. फिर बात बिगड़ी और लड़ाई झगड़ा होने लगा. तभी चाकूबाजी होने लगी. वो दोनों घायल हो गए.

Advertisement

पुलिस ने पूरे मामले की जांच पड़ताल शुरू की. मौका-ए-वारदात के आस-पास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली गई. सीसीटीवी फुटेज के आधार पर हमलावरों की पहचान कर ली गई. जिनमें रौनक, पीयूष और रोहित नाम के लड़के शामिल थे. इसके बाद दबिश देकर पुलिस ने रोहित को सबसे पहले गिरफ्तार कर लिया.

लेकिन बाकी आरोपी अभी तक पुलिस की पहुंच से बाहर थे. वे पुलिस से बचने के लिए उधर-उधर भाग रहे थे. पकड़े गए आरोपी रोहित ने पूछताछ में बताया कि वारदात के दिन वो सब मिलकर घर से कहीं जा रहे थे. रास्ते में अमरदीप और सागर उन तीनों से टकरा गए. इसके बाद कहासुनी होने लगी. बाद में अमरदीप और सागर अपने दोस्तों को लेकर वहां आ गए थे. इसके बाद चाकूबाजी की घटना हुई.

ज़रूर पढ़ें--- 'अश्लील फोटो खींच युवक ने वसूले डेढ़ लाख', लड़कियों ने शख्स को दी दर्दनाक मौत! 

इसी दौरान आरोपी पीयूष और रौनक ने अमरदीप को चाकू मार दिया था. पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार करने के लिए 300 पुलिसकर्मियों की टीम लगाई और उत्तराखंड समेत दिल्ली और आस-पास छापेमारी की गई. और तब जाकर पुलिस ने पीयूष और रौनक को गिरफ्तार कर लिया. साथ ही पुलिस ने वारदात में इस्तेमाल हथियार भी बरामद कर लिया है.

Advertisement

 

Advertisement
Advertisement