दिल्ली से करीब डेढ़ साल पहले एक नाबालिग लड़की लापता हो गई थी. परिजनों ने थाने जाकर अपहरण का मुकदमा दर्ज कराया था. पुलिस तभी से इस मामले में लड़की को तलाश करने के लिए काफी मशक्कत कर रही थी. और आखिरकार दिल्ली पुलिस ने उस लड़की को अब उसके परिवार से मिला ही दिया. पुलिस ने लड़की को यूपी के अमेठी से बरामद किया है.
ये मामला दिल्ली के मैदानगढ़ी इलाके का है. दरअसल, 23 फरवरी 2019 को लड़की के परिवार वालों ने मैदानगढ़ी थाने में उसके अपहरण की रिपोर्ट दर्ज कराई थी. उनका कहना था कि उनकी 14 साल की लड़की अचानक घर से लापता हो गई.
देखें: आजतक LIVE TV
दिल्ली पुलिस ने मुकदमा दर्ज करने के बाद इस मामले में जांच शुरू कर दी थी. एक साल बीत गया. फिर डेढ़ साल का लंबा अरसा बीत गया. लेकिन घरवालों की उम्मीद नहीं टूटी. पुलिस की टीम भी लगातार इस मामले में कोशिश करती रही.
और अब जाकर दिल्ली पुलिस की मेहनत रंग लाई. पुलिस ने आखिरकार लड़की को उत्तर प्रदेश के अमेठी से बरामद कर लिया और उसके परिवार से मिला दिया. अपहृत लड़की के वापस आने से उसके घरवाले काफी खुश हैं. उनका कहना है कि पुलिस ने अच्छा काम किया है.