आपत्तिजनक बयानबाजी के लिए दिल्ली पुलिस ने डासना मंदिर के महंत यति नरसिंहानंद और इसके बाद महंत पर आपत्तिजनक ट्वीट करने को लेकर आप विधायक अमानतुल्लाह खान दोनों को दिल्ली पुलिस ने पूछताछ के लिए नोटिस भेजा था. इसी सिलसिले में सोमवार को आम आदमी पार्टी विधायक अमानतुल्लाह खान से दिल्ली पुलिस ने पूछताछ की. लेकिन यति नरसिंहानंद पूछताछ के लिए नहीं पहुंचे.
दरअसल, इस्लाम और इस्लामिक धर्मगुरुओं को लेकर डासना मंदिर के विवादित महंत यति नरसिंहानंद ने प्रेस क्लब में एक आपत्ति जनक बयान दिया था. जिस पर नाराजगी जताते हुए आप विधायक अमानतुल्लाह खान ने एक ट्वीट करते हुए गला काटने की बात कही थी.
इस मामले को लेकर दिल्ली पुलिस ने खुद संज्ञान लिया और दोनों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की थी. दिल्ली पुलिस के मुताबिक यति नरसिंहानंद को भी पूछताछ के लिए नोटिस भेजा गया था. लेकिन वो अब तक पूछताछ में शामिल नहीं हुए. इसलिए यति को फिर से समन भेजा जा सकता है.
उधर, नोटिस मिलने के बाद आप विधायक अमानतुल्लाह खान सोमवार को दिल्ली के पार्लियामेंट थाने पहुंचे, जहां उनसे करीब 3 घंटे तक पूछताछ की गई. सूत्रों के मुताबिक अमानतुल्लाह खान ट्वीटर पर गला काटने वाली बात लिखी थी. जिसे उन्होंने पुलिस के सामने माना. लेकिन अमानत ने कहा कि वो सिर्फ एक रिएक्शन था.
अब दिल्ली पुलिस को विवादित बयानबाजी करने वाले यति नरसिंहानंद से पूछताछ करनी है. इसके लिए फिर से उन्हें एक समन भेजा जाएगा.
आपको बता दें कि इससे पहले गाजियाबाद के डासना देवी मंदिर में एक नाबालिग मुस्लिम लड़के के पानी पीने पर पिटाई की गई थी. इस मामले से यति नरसिंहानंद सुर्खियों में आए. यति के खिलाफ मुंबई में ईश निंदा का केस भी दर्ज किया गया है. वो केस भी पैगंबर मोहम्मद के खिलाफ नरसिंहानंद सरस्वती के एक विवादित बयान को लेकर दर्ज करवाया गया है.