दिल्ली के शाहदरा जिले की पुलिस ने एक मां और बेटे को ड्रग की तस्करी के आरोप में गिरफ्तार किया है. इनके पास से तकरीबन 32 किलो कैनाबिस बरामद किया गया है. ज्वाइंट कमिश्नर छाया शर्मा के मुताबिक ड्रग तस्कर मां और बेटे तमाम राज्यों की पुलिस को चकमा देते हुए ड्रग तस्करी के लिए पब्लिक ट्रांसपोर्ट का इस्तेमाल करते थे. ड्रग्स की ये तस्करी छत्तीसगढ़ से दिल्ली की जा रही थी.
पुलिस के मुताबिक मोहम्मद शाहिद और उसकी मां गुड्डी को शाहदरा जिले की नारकोटिक्स सेल ने 32 किलो गांजे के साथ गिरफ्तार कर इंटरस्टेट ड्रग तस्करी का खुलासा किया है. दरअसल, 4 मार्च को पुलिस को सिक्रेट इन्फॉर्मेशन मिली थी जिसके बाद दिल्ली के गांधी नगर से इन मां और बेटे को पकड़ा गया. इन दोनों के हांथ में भारी बैग थे जिसकी तलाशी ली गई तो बड़ी मात्रा में ड्रग बरामद हुआ.
पूछताछ में दोनों ने खुलासा किया कि दोनों ने ये ड्रग गाजियाबाद लोनी के रहने वाले असगर अली के साथ मिलकर छत्तीसगढ़ से खरीदा था और फिर ट्रेन के रास्ते निजामुद्दीन रेलवे स्टेशन पहुंचे थे. साथ ही बताया कि छत्तीसगढ़ से दिल्ली तक ड्रग लाने के लिए ये हमेशा पब्लिक ट्रांसपोर्ट का इस्तेमाल करते थे जिससे कि वे पुलिस की पकड़ में नहीं आ पाते थे. फिलहाल पुलिस असगर अली की तलाश में जुटी है.