scorecardresearch
 

दिल्ली: लूटपाट का विरोध कर रहे शख्स की चाकू मारकर हत्या, पुलिस ने 3 नाबालिग आरोपियों को पकड़ा

दिल्ली के सुल्तानपुरी इलाके में तीन नाबालिग लड़कों को एक हत्या के आरोप में पकड़ा गया है. 45 वर्षीय शख्स की नाबालिगों ने कथित तौर पर चाकू मारकर हत्या की थी. शख्स को गंभीर हालत में संजय गांधी अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां उसकी मौत हो गई थी.

Advertisement
X
घटनास्थल पर जांच के लिए पहुंची पुलिस टीम.
घटनास्थल पर जांच के लिए पहुंची पुलिस टीम.
स्टोरी हाइलाइट्स
  • नशे के दलदल में फंसे हैं नाबालिग
  • पैसे के चलते शख्स का किया कत्ल
  • 3 नाबालिगों को पुलिस ने पकड़ा

दिल्ली के सुल्तानपुरी इलाके में एक शख्स की हत्या के सिलसिले में 3 नाबालिग आरोपियों को पुलिस ने पकड़ा है. दिल्ली पुलिस को शुरुआत में कत्ल के बारे में कोई सुराग नहीं मिल पा रहा था, जिससे कातिलों तक टीम पहुंच सके. पुलिस ने इलेक्ट्रॉनिक साक्ष्यों और चश्मदीदों से पूछताछ के आधार पर आरोपियों की पहचान की है. 

Advertisement

दरअसल, राज पार्क थाना के पास 26 जून की आधी रात को 45 वर्षीय रविंद्र के साथ लूटपाट की गई. जब उन्होंने लूटपाट का विरोध किया तो आरोपियों ने चाकू से गोदकर उन्हें मौत के घाट उतार दिया. रात करीब डेढ़ बजे जब पुलिस को खबर मिली कि एक शख्स को संजय गांधी अस्पताल, मंगोलपुरी में भर्ती कराया गया है, जिसे चाकू मारा गया है, तो पुलिस सकते में आ गई. अस्पताल में मौत की पुष्टि होते ही पुलिस ने हत्या के तहत केस दर्ज कर लिया था.

जब पुलिस ने जांच शुरू की तो तीनों नाबालिग आरोपियों के नाम सामने आए. पुलिस ने दबिश देकर तीनों को पकड़ा और सख्ती से पूछताछ की तो आरोपियों ने बताया कि वे शराब और नशे के आदी हैं. नशे की लत पूरा करने के लिए उन्हें पैसे की जरूरत थी, इसलिए वे चोरी और लूटपाट की घटनाओं को अंजाम देते थे. तीनों आरोपी घोड़ा-गाड़ी और बग्गी चलाते हैं.

Advertisement

सागर हत्याकांड: जूनियर पहलवान गौरव अरेस्ट, सुशील संग छत्रसाल स्टेडियम में था मौजूद 

क्यों किया था शख्स का कत्ल?

पुलिस ने सख्ती से जब तीनों पकड़े गए नाबालिगों से पूछताछ की तो उन्होंने लूटपाट के बारे में जानकारी दी. पहले नाबालिगों ने शख्स से मोबाइल छीनने की कोशिश की थी, जब शख्स ने विरोध किया तो तीनों ने मिलकर चाकुओं से शख्स को लहूलुहान कर दिया. शख्स को मरता छोड़कर आरोपी मौके से फरार हो गए. 

मृतक की फाइल फोटो.


पुलिस ने नाबालिगों के पास से हत्या में इस्तेमाल हथियार बरामद कर लिया  है. मृतक की पहचान 45 साल के रविंद्र के तौर पर हुई है, जो नांगलोई का रहने वाला था. शख्स अपने घर जाने के लिए जलेबी चौक के बस स्टैंड पर खड़ा था, जहां तीनों नाबालिगों ने मोबाइल लूटने के मकसद से हत्या कर दी. नाबालिग मोबाइल फोन और पर्स छीनकर हत्या के बाद फरार हो गए.
 

 

Advertisement
Advertisement