राजधानी दिल्ली से दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है. यहां एक युवक ने अपनी 16 साल की नाबालिग गर्लफ्रेंड की चाकुओं से गोदकर हत्या कर दी. युवक ने नाबालिग पर चाकू से 20 से ज्यादा ताबड़तोड़ वार किए. इसके बाद भी उसका मन नहीं पसीजा. इसके बाद वह कई बार पत्थर से वार करता है. इस घटना का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है. उधर, दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्ष स्वाति मालीवाल ने कहा कि उन्होंने इससे ज्यादा भयानक कुछ नहीं देखा. वहीं, बीजेपी नेता कपिल मिश्रा ने ट्वीट कर पूछा, गली गली में कितनी केरला स्टोरी?
मामला दिल्ली के शाहबाद डेरी का है. यहां 20 साल के साहिल ने 16 साल की गर्लफ्रेंड पर चाकू से ताबड़तोड़ वार किए. इसके बाद उसे पत्थर से कुचला. इलाज के दौरान नाबालिग की मौत हो गई.
दोनों के बीच हुआ था झगड़ा
दिल्ली पुलिस के मुताबिक, साहिल नाबालिग के साथ रिलेशन में थी. दोनों का किसी बात को लेकर रविवार को झगड़ा हुआ था. जब नाबालिग अपने दोस्त के जन्मदिन में शामिल होने जा रही थी तो साहिल ने उसे रोककर उसपर चाकू से हमला कर दिया. हमला करने के बाद साहिल फरार हो गया. वहीं, पीड़िता को इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया. जहां उसकी मौत हो गई. पुलिस ने मामला दर्ज कर साहिल की तलाश शुरू कर दी है.
चाकू से 40 वार, फिर पत्थर से कुचलकर 16 साल की लड़की को मार डाला, Delhi में दिल दहला देने वाला मर्डर
सब हदें पार- स्वाति मालीवाल
स्वाति मालीवाल ने ट्वीट कर कहा, दिल्ली के शाहबाद डेरी में एक नाबालिग मासूम गुड़िया को चाकू गोद-गोदकर मारा गया और उसके बाद पत्थर से उसे कुचल दिया गया. दिल्ली में दरिंदों के हौसले बुलंद हैं. पुलिस को नोटिस जारी कर रहे हैं. सब हदें पार हो गई हैं. मैंने अपने इतने सालों के करियर में इससे ज्यादा भयानक कुछ नहीं देखा.
कपिल मिश्रा बोले- गली गली में केरला स्टोरी
बीजेपी नेता कपिल मिश्रा ने कहा, ये दर्दनाक हत्या दिल्ली में हो रही है. एक और नाबालिग हिंदू लड़की को कुचल कुचल कर मारा जा रहा है. मारने वाला साहिल s/o सरफराज. गली गली में कितनी केरला स्टोरी ? श्रद्धा को अभी तक न्याय नहीं मिला और ना जाने कितनी और श्रद्धा इस हैवानियत का शिकार हर दिन बन रहीं हैं.
हमला करता रहा साहिल, देखते रहे लोग
साहिल ने बीच रास्ते में पीड़िता को रोककर उस पर हमले किए. सीसीटीवी फुटेज में देखा जा सकता है कि जब वह नाबालिग पर हमला कर रहा था, तो वहां से लोग गुजर रहे थे. इनमें से कई युवा भी थे. लेकिन किसी ने भी साहिल को रोकने की हिम्मत नहीं दिखाई. लोग बस यह सब देखकर वहां से गुजरते रहे.