scorecardresearch
 

दिल्लीः नजफगढ़ में बीजेपी नेता की गोली मारकर हत्या, साथियों ने भागकर बचाई जान

हमलावरों ने अमित के शरीर को गोलियों से भर दिया. बताया जा रहा है कि उसके जिस्म में एक दो नहीं बल्कि एक दर्जन गोलियां लगी हैं. हालांकि पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने पर पता चलेगा कि हमलावरों की फायरिंग में उसे कितनी गोलियां लगी हैं.

Advertisement
X
मृतक अमित शौकीन बीजेपी का स्थानीय पदाधिकारी भी था
मृतक अमित शौकीन बीजेपी का स्थानीय पदाधिकारी भी था
स्टोरी हाइलाइट्स
  • वारदात के वक्त दोस्तों के साथ कार में सवार था अमित
  • काले रंग की वर्ना कार में आए थे तीन हमलावर
  • अमित को लगी हैं करीब एक दर्जन गोलियां

बाहरी दिल्ली के नजफगढ़ इलाके में बीती रात बदमाशों ने एक शख्स को गोलियों से भून डाला. हमलावरों ने उस शख्स को टारगेट कर इतनी गोलियां चलाईं कि पूरा इलाका दहल उठा. बदमाशों ने जिस शख्स को मौत के घाट उतारा, उसकी पहचान दिचाऊं मंडल में बीजेपी के महामंत्री अमित शौकीन के रूप में हुई है. कत्ल की इस सनसनीखेज वारदात को तीन बदमाशों ने अंजाम दिया और फरार हो गए. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है. 

Advertisement

हत्या की ये वारदात नजफगढ़ के अजय पार्क की है, जहां बुधवार की रात करीब 8 बजे एक 35 वर्षीय अमित शौकीन को बदमाशों ने गोलियों से भून डाला. अमित नजफगढ़ के दिचाऊं कलां गांव का रहने वाला था. वह दिचाऊं मंडल में बीजेपी का महामंत्री था. अभी तक हत्या के कारणों का पता नहीं चल पाया है. 

सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक मृतक अमित शौकीन रात करीब 8 बजे अपने दो साथियों के साथ कार में नजफगढ़ से दिचाऊं कलां अपने घर जा रहा था. जैसे ही वे अजय पार्क पहुंचे, उनकी कार को एक काले रंग की वर्ना कार ने ओवरटेक किया और बदमाशों ने अमित पर ताबड़तोड़ गोलियां बरसानी शुरू कर दीं. इस दौरान अमित के दोनों साथी कार से उतरकर भाग गए और अपनी जान बचाई.

इसे भी पढ़ें-- भीड़ वाली जगह पर ऑयल टैंकर में ब्लास्ट करना चाहते थे आतंकी, पंजाब में हाई अलर्ट

Advertisement

बताया जा रहा है कि कार में तीन हमलावर बदमाश सवार थे और उन्होंने करीब 15 राउंड फायरिंग की. सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक अमित को बदमाशों ने एक दर्ज़न से ज्यादा गोलियां मारीं और मौके से फरार हो गए. बदमाशों के भाग जाने पर उसके दो साथी वापस मौके पर आए और अमित इलाज़ के लिए नजफगढ़ के स्वास्तिक अस्पताल लेकर गए, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.

अस्पताल से सूचना मिलने के बाद नजफगढ़ थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी. बताया जा रहा है कि मृतक अमित के सिर, छाती और हाथों में कई गोलियां लगी हैं. फिलहाल पुलिस मौका-ए-वारदात के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाल रही है. ताकि बदमाशों का कोई सुराग मिल सके. इस वारदात से इलाके में दहशत का माहौल है.

ये भी पढ़ेंः

 

Advertisement
Advertisement