आउटर दिल्ली का एक इलाका सोमवार की दोपहर गोलियों की आवाज़ से गूंज उठा. दिनदहाड़े दो गुटों के बीच गोलीबारी होने लगी. जिससे इलाके में अफरा-तफरी फैल गई. कई राउंड गोली चलने के बाद दो लोग मारे गए.
इस दौरान मौके पर पहुंची पुलिस पेट्रोलिंग टीम पर भी आरोपियों ने फायरिंग की. पुलिस ने लोगों की मदद से एक आरोपी को मौके से गिरफ्तार कर लिया है.
ये सनसनीखेज वारदात दिल्ली के नांगलोई इलाके की है. जहां दोपहर के 1 बजे गोलियों की तड़तड़ाहट से पूरा इलाका गूंज उठा. बीच सड़क पर पहले 42 साल के इकराम नामक शख्स ने अपनी बंदूक से 42 वर्षीय जाकिर का सीना गोलियों से छलनी कर दिया. उसने जाकिर को सामने से तीन से चार गोलियां मार दी.
मौके पर पुलिस भी आ पहुंची. लहूलुहान जाकिर को पुलिस अभी अस्पताल ले जाने वाली ही थी कि जाकिर के करीबी रईस और मोबीन हथियार लेकर वहां पहुंचे और उन दोनों ने इकराम के रिश्तेदार सलीम कुरैशी को गोली मार दी. इसके बाद पुलिस जाकिर और सलीम को लेकर अस्पताल पहुंची. जहां डॉक्टरों ने बताया कि दोनों की अस्पताल लाने से पहले ही मौत हो चुकी थी.
पुलिस के मुताबिक मौका-ए-वारदात पर सलीम को गोली मारने के बाद हमलावर रईस ने हाईवे पर पेट्रोलिंग कर रहे नांगलोई थाने के पुलिसकर्मियों पर भी 3 राउंड फायरिंग की और वहां से भागने की कोशिश करने लगा. लेकिन पुलिस ने लोगों की मदद से रईस को मौके पर ही दबोच लिया.
पुलिस ने आरोपी रईस के पास से 1 पिस्टल, 1 मैगजीन और 2 जिंदा कारतूस बरामद किए हैं. अब पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है. पूरा मामला आपसी रंजिश का बताया जा रहा है. लेकिन दिनदहाड़े रंजिशन 2 लोगों के कत्ल से न सिर्फ इलाके में दहशत है बल्कि कानून व्यवस्था पर भी सवाल खड़े हो गए हैं. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.