उत्तर पश्चिमी दिल्ली के नरेला इलाके में रेल की पटरियों के पास एक तीन शव मिले हैं. इनमें एक महिला और दो बच्चे शामिल हैं. शव मिलने के बाद इलाके में हड़कंप मच गया. बताया जा रहा है कि तीनों के सिर पर चोट के निशान पाए गए हैं. पुलिस ने शनिवार को यह जानकारी दी.
इस मामले के संबंध में रेलवे डिवीजन के एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने कहा कि रेलवे ट्रैक पर शव पड़े होने की सूचना मिली थी. सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने जायजा लिया और तीनों शव कब्जे में ले लिए. उन्होंने बताया कि इस मामले की जांच बाहरी उत्तर जिला पुलिस को सौंपी गई है. पुलिस तीनों की शिनाख्त में जुटी हुई है.
नेपाली नागरिक की भी मिला है शव, जांच में जुटी पुलिस
बता दें कि इसके अलावा पश्चिमी दिल्ली के तिलक विहार इलाके में 43 वर्षीय एक नेपाली नागरिक का शव मिला है. इस मामले में पुलिस ने बताया कि मृतक की पहचान राजकुमार गालन के रूप में हुई है, वह नेपाल के कालीकर का रहने वाला था. पुलिस उपायुक्त (पश्चिम) घनश्याम बंसल ने बताया कि पुलिस को तिलक विहार में सीआरपीएफ कैंप के पास शव मिलने की सूचना मिली थी.
तिलक नगर थाने में IPC की धारा 302 (हत्या) के तहत मामला दर्ज किया गया है. शव की जांच करने पर गले पर गहरा कट पाया गया है. अधिकारी ने बताया कि अपराध और फोरेंसिक विज्ञान प्रयोगशाला टीमों को मौके पर बुलाया गया है.
बताया जा रहा है कि राजकुमार काम की तलाश में विकासपुरी दिल्ली में रहने वाले अपने दोस्तों से मिलने आया था. घटनास्थल के पास लगे सीसीटीवी कैमरों से फुटेज खंगालने के लिए कई टीमें गठित की गई हैं. आरोपी का पता लगाने का प्रयास किया जा रहा है. जल्द ही उन्हें गिरफ्तार कर लिया जाएगा.
(एजेंसी)