scorecardresearch
 

दिल्लीः ऑक्सीजन कंसंट्रेटर की कालाबाजारी करने वाले गिरोह का पर्दाफाश, 2 करोड़ के कंसंट्रेटर बरामद

ऑक्सीजन सिलेंडर और रेमडेसिविर इंजेक्शन की जबरदस्त कालाबाजारी को देखते हुए दिल्ली पुलिस की कई टीम जमाखोरों और कालाबाजारी करने वालों की धरपकड़ में जुटी हैं. इसी के चलते नार्थ दिल्ली जिला पुलिस ने बड़ी मात्रा में ऑक्सीजन कंसंट्रेटर बरामद कर कालाबाजारी करने वाले एक गिरोह का पर्दाफाश किया है.

Advertisement
X
पुलिस ने कालाबाजारी गिरोह के 4 सदस्यों को गिरफ्तार कर लिया है
पुलिस ने कालाबाजारी गिरोह के 4 सदस्यों को गिरफ्तार कर लिया है
स्टोरी हाइलाइट्स
  • पुलिस कंट्रोल रूम को मिली थी शिकायत
  • डीसीपी ने स्पेशल स्टाफ को दी थी जांच की जिम्मेदारी
  • स्पेशल स्टाफ की टीम ने किया कालाबाजारी गिरोह का खुलासा

दिल्ली में नार्थ दिल्ली जिला पुलिस ने ऑक्सीजन कंसंट्रेटर की कालाबाजारी करने वाले चार लोगों को गिरफ्तार किया है. इनके पास से 170 ऑक्सीजन कंसंट्रेटर बरामद किए गए हैं. यह गिरोह ऑक्सीजन कंसंट्रेटर की कालाबाजारी करके इसकी एक यूनिट को 90 हज़ार से सवा लाख रुपये के बीच में बेच रहा था. बरामद किए गए कंसंट्रेटर्स की कीमत करीब दो करोड़ रुपये से ज्यादा बताई जा रही है. 

Advertisement

कोरोना महामारी के बीच ऑक्सीजन सिलेंडर और रेमडेसिविर इंजेक्शन की जबरदस्त कालाबाजारी को देखते हुए दिल्ली पुलिस की कई टीम जमाखोरों और कालाबाजारी करने वालों की धरपकड़ में जुटी हैं. इसी के चलते नार्थ दिल्ली जिला पुलिस ने बड़ी मात्रा में ऑक्सीजन कंसंट्रेटर बरामद कर कालाबाजारी करने वाले एक गिरोह का पर्दाफाश किया है.

दरअसल, दिल्ली के शास्त्री नगर से पुलिस को एक कॉलर ने बताया कि कुछ लोग ऑक्सीजन कंसंट्रेटर बेचने के नाम पर उससे 95000 रुपये की मांग कर रहे हैं. इस सूचना के बाद नार्थ जिले के डीसीपी एन्टो अल्फोंस ने अपने स्पेशल स्टाफ की टीम को इन जमाखोरों के पीछे लगा दिया. पुलिस की टीम ने शास्त्री नगर के उस इलाके की रेकी की तो पता चला वहां रेजिडेंशियल कॉम्पलेक्स में नारंग संस के नाम से एक दुकान मौजूद है. 

Advertisement

सूचना की पुष्टि हो जाने के बाद डीसीपी ने सब इंस्पेक्टर राजपाल और एसीपी उमाशंकर को वहां रेड करने की इजाजत दे दी. पुलिस ने वहां छापा मार कर पवन मित्तल नाम के एक शख्स को गिरफ्तार किया. जिसके पास से दो ऑक्सीजन कंसंट्रेटर बरामद हुए. पवन मित्तल ने खुलासा किया कि उसके साथ एक हिमांशु खुराना नाम का शख्स भी शामिल है. जिससे वो ऑक्सीजन कंसंट्रेटर खरीदकर भारी दामों में बेच रहा है. 

हिमांशु खुराना का सदर बाजार में धींगरा बैग के नाम से कारोबार है. पवन मित्तल की निशानदेही पर पुलिस ने हिमांशु खुराना को भी गिरफ्तार कर लिया. अब बारी थी इस कालाबाजारी की अगली कड़ी तक पहुंचने की.

डीसीपी के मुताबिक हिमांशु खुराना का लिंक दो कारोबारियों से है. जिनकी पहचान हिमांशु हांडा और आयुष हांडा के नाम से हुई है. वो उन दोनों से ही ऑक्सीजन कंसंट्रेटर खरीद रहा था. ये दोनों ही ऑक्सीजन कंसंट्रेटर के बड़े डिस्ट्रीब्यूटर हैं. 

बड़े नेटवर्क की जानकारी के बाद इंस्पेक्टर सुनील कुमार की टीम ने आयुष हांडा और हिमांशु हांडा को भी गिरफ्तार कर लिया. इनके पास से 168 ऑक्सीजन कंसंट्रेटर बरामद किए गए हैं. इन दोनों डिस्ट्रीब्यूटर की एक ऑडी और मर्सिडीज कार भी दिल्ली पुलिस ने सीज़ कर दी है.

Advertisement

 

Advertisement
Advertisement