scorecardresearch
 

Delhi : एटीएम तोड़ रहा था बदमाश, तभी मौक पर पहुंची दिल्ली पुलिस, SHO ने नाले में कूद कर पकड़ा

प्रधान एनक्लेव के पास एक एटीएम के अंदर अर्जुन नाम का एक आरोपी दाखिल हुआ. जैसे ही उसने एटीएम मशीन में छेड़छाड़ की और तोड़ने की कोशिश की तभी एटीएम के मुंबई स्थित सेंटर में अलार्म बजने लगा. तुरंत ही मुंबई से दिल्ली में पुलिस को इसकी जानकारी दी गई.

Advertisement
X
एटीएम तोड़ने का प्रयास करने वाला बदमाश गिरफ्तार.
एटीएम तोड़ने का प्रयास करने वाला बदमाश गिरफ्तार.

नई दिल्ली के बुराड़ी में बैंक एटीएम तोड़ रहे बदमाश ने पुलिस अधिकारी देखकर भागने की कोशिश की. मगर, बुराड़ी थाने के एसएचओ ने साहस दिखाते हुए बदमाश को पकड़ लिया. इस दौरान एसएचओ को चोट भी लगी, फिर भी पुलिसकर्मी ने बदमाश को भागने नहीं दिया. गंदे पानी में गिरने के चलते एसएचओ की वर्दी भी गंदी हो गई थी.

Advertisement

दरअसल, राजधानी दिल्ली के बुराड़ी थाना इलाके के प्रधान एंक्लेव बुराड़ी थाने पुलिस की मुस्तैदी से एक शातिर बदमाश को गिरफ्तार कर लिया. बदमाश एटीएम मशीन तोड़ने की वारदात को अंजाम देने की कोशिश कर रहा था.

हुआ यूं कि बुराड़ी में प्रधान एनक्लेव के पास एक एटीएम के अंदर अर्जुन नाम का आरोपी दाखिल हुआ. जैसे ही उसने एटीएम मशीन में छेड़छाड़ की और तोड़ने की कोशिश की तभी एटीएम के मुंबई स्थित सेंटर में अलार्म बजने लगा. तुरंत ही मुंबई से दिल्ली में पुलिस को इसकी जानकारी दी गई.

घटनास्थल के करीब ही थी पुलिस की गाड़ी

जानकारी मिलते ही खबर बुराड़ी थाना पुलिस तक पहुंचाई गई. थाने के एसएचओ राजेंद्र प्रसाद रात को गश्त पर निकले हुए थे. जब उन्हें यह जानकारी मिली थी उस वक्त वह भी प्रधान एनक्लेव के पास ही मौजूद थे. राजेंद्र तत्परता दिखाते हुए मौके पर पहुंचे. 

Advertisement

उन्होंने देखा कि ृहेलमेट पहना व्यक्ति पुलिस की गाड़ी देखकर एटीएम से निकलकर भाग रहा है. तभी बुराड़ी एसएचओ राजेंद्र प्रसाद ने गाड़ी से उतरकर बदमाश का पीछा किया. बदमाश पुलिस से बचने के लिए नाले में कूद गया.

एसएचओ भी नाले में कूदे

राजेंद्र प्रसाद ने भी नाले में छलांग लगा दी और बदमाश को धर दबोचा. पुलिस कर्मियों का शोर सुनकर इलाके के लोग भी जा गए. कईयों ने पूरे घटनाक्रम को अपनी आंखों देखा. लोगों ने कहा कि एसएचओ राजेंद्र प्रसाद ने बहादुरी दिखाते हुए बदमाश को पकड़ा है. नाले में कूदने के कारण उनकी वर्दी भी गंदी हो गई थी और उन्हें चोट भी आई.

(रिपोर्ट - हर्षित मिश्रा)

 

Advertisement
Advertisement