scorecardresearch
 

कैसे गिरफ्तार हुआ कुख्यात गैंगस्टर काला जठेड़ी? पुलिस बोली- लगा जैसे हम भूत का पीछा कर रहे हैं

दिल्ली पुलिस ने कुख्यात अपराधी काला जठेड़ी और लेडी डॉन अनुराधा को गिरफ्तार कर लिया है. काला जठेड़ी पर पुलिस ने 7 लाख का इनाम रखा था. इस बदमाश का नाम सागर धनखड़ हत्याकांड के बाद अचानक से सामने आया था. पुलिस को लंबे अरसे से इस बदमाश की तलाश थी.

Advertisement
X
कुख्यात अपराधी काला जठेड़ी (फाइल फोटो)
कुख्यात अपराधी काला जठेड़ी (फाइल फोटो)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • पुलिस को लगातार चकमा दे रहे थे बदमाश
  • ऑपरेशन OPD-4 के तहत हुई गिरफ्तारी
  • पुलिस की स्पेशल सेल ने किया गिरफ्तार
  • अंतराष्ट्रीय सरगना भी जठेड़ी गैंग से हैं जुड़े

दिल्ली पुलिस ने खूंखार गैंगस्टर काला जठेड़ी को उत्तर प्रदेश के सहारनपुर में गिरफ्तार कर लिया. काला के खिलाफ पुलिस ने 7 लाख का इनाम रखा था. इस बदमाश का असली नाम संदीप उर्फ काला है और यह हरियाणा के सोनीपत का रहने वाला है. पुलिस ने काला को गिरफ्तार करने के लिए एक ऑपरेशन चलाया था, जिसका नाम OPD-4 दिया गया था. 

Advertisement

यह बदमाश इतना शातिर था कि दिल्ली पुलिस को अपने मिशन को गुप्त रखना पड़ा. काला जठेड़ी दिल्ली पुलिस से भी 24 घंटे आगे चल रहा था. दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल इसी कोड के जरिए एक-दूसरे के साथ संपर्क में बनी हुई थी. ऑपरेशन को अंजाम देने के लिए कोड में भी बदलाव किया जा रहा था.

जैसे-जैसे पुलिस काला जठेड़ी के नजदीक दबिश दे रही थी, पुलिस अपने कोड में बदलाव करती थी. घंटों के हिसाब से ऑपरेशन को लीड कर एक-दूसरे से संपर्क किया जा रहा था. दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने वॉन्टेड क्रिमिनल संदीप और उसकी सहयोगी अनुराधा को गिरफ्तार कर लिया है.

दिल्ली हरियाणा का कुख्यात गैंगस्टर काला जठेड़ी गिरफ्तार, स्पेशल सेल ने दबोचा

6 महीनों से काला जठेड़ी की तलाश में थी पुलिस

कुख्यात गैंग्सटर काला जठेड़ी की दहशत पंजाब, राजस्थान, उत्तर प्रदेश और हरियाणा से लेकर दिल्ली तक था. अनुराधा का खौफ राजस्थान और हरियाणा में भी था. दिल्ली पुलिस बीते 6 महीनों से इस कुख्यात अपराधी के पीछे लगी थी. यह ऑपरेशन बिल्कुल अलग तरह का था. 30 अधिकारियों ने 10,000 किलोमीटर तक इनका पीछा किया है. 

Advertisement

लगातार लोकेशन बदल रहा था कुख्यात अपराधी

कुख्यात बदमाश की गिरफ्तारी के बाद पुलिस ने कहा कि ऐसा लग रहा था कि जैसे हम भूत का पीछा कर रहे हैं. जब तक वह पकड़ा नहीं गया, तब तक यकीन करना बेहद मुश्किल था. अहमदाबाद से लेकर मुंबई, पटना, राजस्थान के कई शहरों में यह बदमाश लगातार लोकेशन बदल रहा था. काला जठेड़ी के साथ ही गिरफ्तार उसकी पार्टनर अनुराधा को काला रिवॉल्वर रानी बुलाता था.

विदेशी अपराधियों से था संपर्क

काला जठेड़ी अपने साथ एक चाइनीज रिवॉल्वर रखता था. काला जठेड़ी के गैंग को यूके, बैंकॉक और कनाडा में बैठे अपराधी सपोर्ट करते हैं. काली राणा, बैंकॉक में रहता था, मोंटी यूके में रहता है और वहीं गोल्डी बरार कनाडा में रहता है. ये कुख्यात अपराधी लगातार काला जठेड़ी के संपर्क में बने हुए थे. इस गैंग के तार अंतराष्ट्रीय संगीन अपराधियों से भी जुड़े थे.

 

विदेशी अधिकारियों के संपर्क में था कुख्यात गैंगस्टर.

लेडी डॉन अनुराधा भी हुई गिरफ्तार

अनुराधा और काला जठेड़ी के पास से बरामद पहचान पत्रों के मुताबिक दोनों ने शादी कर ली है. इन्होंने अपना नाम पुनीत भल्ला और पूजा भल्ला रखा था. पुलिस इन कागजों को वेरिफाई कर रही है. जिस वक्त कुख्यात अपराधी पकड़ा गया, उस वक्त इसने खुद को सिखों का पहनावा पहने हुए दिखाया था. दाढ़ी बढ़ाकर अपराधी ने पगड़ी भी बांधी थी. काला जठेड़ी हमेशा कैमरों का ध्यान रखता था. यह जहां भी जाता था, वहां इसकी कोशिश रहती थी कि कैसे कैमरों से बचा जाए. बदमाश को इस बात की जानकारी है कि खुफिया एजेंसियां इसके पीछे पड़ी हुई हैं.
 

Advertisement

 

Advertisement
Advertisement