दिल्ली पुलिस ने शहर में उत्पात मचाने वाले 'गुलेल गैंग' का भंडाफोड़ कर दिया है. पुलिस ने इसके चार सदस्यों को भी गिरफ्तार किया है. गिरोह शहर भर में काम कर रहा था. इस गिरोह का मुख्य काम बाजारों और दफ्तरों के पास सड़क के किनारे खड़ी कारों के शीशे तोड़कर बड़ी संख्या में चोरी करना था.
पुलिस ने गिरोह के चार सदस्यों के कब्जे से नौ चोरी के लैपटॉप, तीन एप्पल टैब, नौ सेलफोन, दर्जनों लैपटॉप बैग और अन्य इलेक्ट्रॉनिक सामान बरामद किए हैं.
इस गैंग का हरियाणा कनेक्शन भी सामने आया है. दिल्ली पुलिस ने पाया कि चुराए गए सामानों की बिक्री हरियाणा के हिसार शहर में की जाती थी. पुलिस ने इन सामानों के रिसीवर को भी पकड़ा था.
पुलिस ने 2 सितंबर को रिपोर्ट की गई एक कार चोरी मामले में जांच शुरू करने के बाद गिरोह का पर्दाफाश किया. कुछ अज्ञात व्यक्तियों ने सिरी फोर्ट रोड पर गार्गी कॉलेज के सामने खड़ी एक सेडान कार का शीशा तोड़ दिया था और एक बैग चुरा लिया था जिसमें Apple का लैपटॉप और एप्पल आईपैड था. कार दिल्ली में अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (AIIMS) के एक डॉक्टर की थी.
पुलिस टीम ने घटनास्थल के पास के सीसीटीवी फुटेज एकत्र किए और यह पता चला कि आरोपी व्यक्ति बिना नंबर प्लेट के एक ऑटो रिक्शा में आए और अपराध को अंजाम दिया. गिरफ्तार किए गए लोगों की पहचान जाकिर, अंकित, अजय और मुकेश के रूप में हुई. इन सभी को गिरफ्तार कर लिया गया.
ये भी पढ़ें