scorecardresearch
 

Delhi: समलैंगिकता-ब्लैकमेलिंग के जाल में फंसी हुई कत्ल की कहानी, पुलिस ने पर्दाफाश किया तो सभी चौंक गए

Delhi Homo sex and blackmailing case: कत्ल की वारदात अंजाम देने के बाद दो आरोपी यूपी के खुर्जा वापस चले गए थे. पुलिस ने दोनों आरोपियों की तलाश में खुर्जा पहुंची और दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया.  

Advertisement
X
दिल्ली पुलिस ने मर्डर के मामले में 3 आरोपियों को गिरफ्तार किया है.
दिल्ली पुलिस ने मर्डर के मामले में 3 आरोपियों को गिरफ्तार किया है.
स्टोरी हाइलाइट्स
  • कर्मचारी से थे दुकान मालिक के समलैंगिक संबंध
  • कर्मचारी करता था मालिक को ब्लैकमेल

दिल्ली पुलिस ने कत्ल के एक मामले को सुलझाते हुए 3 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. वारदात सरोजनी नगर इलाके में हुई थी, जहां एक दुकान में काम करने वाले शख्स को उसी दुकान के मालिक ने मौत के घाट उतार दिया था. इस केस में समलैंगिकता से जुड़े हुए तार और कहानी सामने आई है.

Advertisement

29 जनवरी को दिल्ली पुलिस को एक अज्ञात शव बरामद हुआ था. पुलिस को कोई भी पहचान का निशान नहीं मिला था. काफी कोशिशों के बाद दिल्ली पुलिस के अफसरों ने मृतक की पहचान शमशेर खान के तौर पर की. जो कि मूल रूप से झारखंड के कोडरमा का रहने वाला था और प्रेमवीर नाम के शख्स की दुकान पर सरोजनी नगर में काम किया करता था.

ब्लैकमेल करके वसूली कर रहा था शमशेर

इंस्पेक्टर विनीत मलिक की टीम ने जांच शुरू की तो पता चला कि दुकान मालिक परमवीर उर्फ प्रेमी के साथ मृतक शमशेर के समलैंगिक संबंध थे. यह भी खुलासा हुआ कि मृतक लगातार दुकान के मालिक को ब्लैकमेल करके वसूली कर रहा था. यह भी जानकारी मिली कि मृतक के पास दोनों का एक वीडियो भी मौजूद था, जिसे वायरल करने की धमकी दी जा रही थी. दिल्ली पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपी प्रेमवीर को गिरफ्तार कर लिया.

Advertisement

वारदात में शामिल थे 3 लोग

पूछताछ में प्रेमवीर ने खुलासा किया कि इस काम के लिए उसने अपने भतीजे परविंदर को खुर्जा (बुलंदशहर) से बुलाया था. परविंदर अपने दोस्त रोहित के साथ 28 जनवरी की शाम दिल्ली पहुंच गया था. इसके बाद प्रेमवीर ने दोनों को युसूफ सराय के स्मार्ट इन होटल में कमरा दिलवा दिया था.

होटल में घोंट दिया गला

प्लान के मुताबिक, दुकान मालिक प्रेमवीर 29 तारीख को रात 8:30 बजे तक शमशेर खान को गेस्ट हाउस अपने साथ लेकर गया, जहां पहले से मौजूद दोनों आरोपी प्रेमवीर का इंतजार कर रहे थे. तीनों ने मिलकर शमशेर खान का नायलॉन की रस्सी से गला दबा दिया. उसके बाद तीनों आरोपी एक बैग में लाश को रखकर ले गए और सरोजनी नगर मेट्रो स्टेशन के पास छोड़कर मौके से भाग गए.

सीसीटीवी फुटेज में आरोपी एक बैग लेकर जाते हुए नजर आए. कत्ल की वारदात अंजाम देने के बाद प्रेमवीर के दोनों साथी खुर्जा वापस चले गए. पुलिस ने दोनों आरोपियों की तलाश में खुर्जा में भी छापेमारी की और दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया. 

 

Advertisement
Advertisement