हरियाणा के बहादुरगढ़ में पुलिस ने दिल्ली पुलिस के एक एएसआई को डबल मर्डर के मामले में गिरफ्तार किया है. शातिर एएसआई ने पहले अपनी प्रेमिका के कहने पर उसके दूसरे ब्वॉयफ्रेंड की हत्या कर दी और फिर उस कत्ल को छुपाने के लिए अपनी हत्या की साजिश रच दी. शातिर आरोपी ने अपने ही दोस्त को कार में बिठाकर जिंदा जला दिया ताकि लोगों को लगे कि खुद उसकी मौत हुई है.
आरोपी एएसआई को बहादुरगढ़ में वन पुलिस की टीम ने गिरफ्तार किया है. बहादुरगढ़ के एसपी वसीम अकरम ने बताया कि आरोपी को कोर्ट में पेश कर उसका रिमांड हासिल करने की कोशिश की जाएगी. दो-दो हत्याओं की साजिश रचने वाले आरोपी की पहचान बहादुरगढ़ के तेज सिंह के रूप में हुई है जो लडरावन गांव में रहता था.
आरोपी तेज सिंह दिल्ली पुलिस की थर्ड बटालियन में विकासपुरी थाने में तैनात था. उसका बहादुरगढ़ के बुपनिया गांव में रहने वाली उषा नाम की युवती के साथ प्रेम प्रसंग चल रहा था. पुलिस के मुताबिक बुपनिया गांव का ही रहने वाला परमवीर नाम का शख्स भी उषा से प्रेम करता था और उससे शादी करना चाहता था.
रिपोर्ट के मुताबिक उषा के कहने पर ही तेज सिंह ने 6 सितंबर को परमवीर को अपने घर बुलाकर उसकी हत्या कर दी और उसके शव को बहादुरगढ़ के एक नाले में फेंक दिया. बाद में खुद को फंसता देख एएसआई ने अपनी मौत का ड्रामा रच लिया.
आरोपी एएसआई तेज सिंह ने सोनीपत के सोहटी गांव निवासी दोस्त हरिंदर को 28 सितंबर को अपने पास बुलाया. हरेंद्र ने पहले से ही शराब पी रखी थी. आरोपी एएसआई ने उसे और ज्यादा शराब पिलाई और उसके बाद अपनी आई-10 गाड़ी में दिल्ली के पंजाबखो गांव ले गया जहां ड्राइवर सीट पर दोस्त को बिठाकर उसे गाड़ी समेत जिंदा जला दिया और मौके से फरार हो गया.
दो हत्याओं को अंजाम देने के बाद आरोपी एएसआई तेज सिंह दिल्ली के बक्करवाला में पहचान छुपाकर रह रहा था. पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि तेज सिंह वहां छिपा हुआ है जिसके बाद पुलिस की टीम उसे गिरफ्तार कर डबल मर्डर की गुत्थी सुलझा ली.
एसपी वसीम अकरम ने बताया कि आरोपी ने बड़े ही शातिर तरीके से दोनों हत्याओं को अंजाम दिया था. आरोपी एएसआई के बयान के बाद आज जब उसकी प्रेमिका उषा को गिरफ्तार किया गया, तो उषा ने पुलिस कस्टडी में ही जहरीला पदार्थ निगल लिया जिससे उसकी तबीयत खराब हो गई. उसे उपचार के लिए बहादुरगढ़ के अस्पताल में भर्ती करवाया गया है.