scorecardresearch
 

दिल्ली पुलिस के ASI की हत्या के बाद फैक्ट्री में घुस गया था आरोपी, सामने आए फुटेज

बीते चार जनवरी को दिल्ली पुलिस के ASI पर एक आरोपी ने चाकू से हमला कर दिया था. इस घटना के छह दिन बाद एएसआई ने अस्पताल में इलाज के दौरान दम तोड़ दिया. बताया जा रहा है कि एएसआई मोबाइल छीने जाने की सूचना पर एक आरोपी को पकड़ने पहुंचे थे. एएसआई की हत्या के बाद आरोपी एक फैक्ट्री में घुस गया था, जहां उसने एक कर्मचारी को बंधक बना लिया था.

Advertisement
X
हत्या के बाद फैक्ट्री में घुस गया था आरोपी. (Photo: Video Grab)
हत्या के बाद फैक्ट्री में घुस गया था आरोपी. (Photo: Video Grab)

दिल्ली के असिस्टेंट सब इंस्पेक्टर (ASI) पर बीते दिनों एक आरोपी ने चाकू से ताबड़तोड़ हमला कर दिया था. वारदात के बाद अस्पताल में उनका इलाज चल रहा था. आज एएसआई ने दम तोड़ दिया. घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी एक फैक्ट्री में घुस गया था, जहां उसने एक कर्मचारी को बंधक बना लिया था.

Advertisement

बता दें कि एएसआई पर हमला करने वाला आरोपी पुलिस से बचने के लिए एक बिल्डिंग में घुस गया था और एक कर्मचारी को चाकू दिखाकर बंधक बना लिया था. हाईवोल्टेज ड्रामे के बाद पुलिस ने आरोपी को जैसे-तैसे काबू किया.

जानकारी के अनुसार, 4 जनवरी को पुलिस को सूचना मिली थी कि दिल्ली के मायापुरी इलाके के फेस वन की झुग्गी में एक शख्स का किसी ने मोबाइल छीन लिया है. इस सूचना के बाद एएसआई शंभूदयाल मौके पर पहुंचे और आरोपी अनीस को पकड़ लिया.

आरोपी ने जेब से चाकू निकालकर एएसआई पर किया था हमला

एएसआई जब अनीस को झुग्गियों से बाहर लेकर इंडस्ट्रियल इलाके में पहुंचे, तभी अचानक अनीस ने जेब से चाकू निकाला और एएसआई शंभू दयाल पर ताबड़तोड़ वार करने शुरू कर दिए. ASI शंभूदयाल घायल होने के बाद भी अनीस से भिड़े रहे. 

Advertisement

इसके बाद आरोपी अनीस मौके से फरार हो गया. कुछ दूर भागने के बाद अनीस ने एक बाइक सवार को रोका और उसकी बाइक पर बैठ गया और युवक को बाइक चलाने के लिए कहने लगा, लेकिन इस दौरान बाइक चालक बाइक से उतरकर भाग गया.

फैक्ट्री में घुसकर कर्मचारी को बना लिया था बंधक

इसके बाद आरोपी अनीस पास में ही एक फैक्ट्री में छिपने के मकसद से पहुंच गया. उसने फैक्ट्री में पेंट का काम कर रहे कुलदीप की गर्दन पर चाकू रखकर बंधक बना लिया. तकरीबन एक घंटे तक हाईवोल्टेज ड्रामा चलता रहा.

नीचे दिल्ली पुलिस अनीस पकड़ने के लिए खड़ी रही. अनीस चाकू की नोक पर कुलदीप को बंधक बनाए रहा. करीब एक घंटे बाद किसी तरह पुलिस टीम ने अनीस को पकड़ा. वहीं दिल्ली पुलिस के ASI शंभूदयाल की अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई.

Advertisement
Advertisement