scorecardresearch
 

एक गैंग, चार दिन, चार वारदात... दिल्ली पुलिस ने ऐसे किया 'चंदा बिदल गिरोह' का पर्दाफाश

दिल्ली पुलिस ने तीन बदमाशों को अमन विहार में ज्वेलरी शोरूम के बाहर फायरिंग के आरोप में गिरफ्तार किया है. इनकी साजिश शोरूम को लूटने की थी, लेकिन भीड़ देखकर बदमाश घबरा गए और फायरिंग के बाद भाग निकले. पुलिस तभी से इस गैंग की तलाश कर रही थी.

Advertisement
X
दिल्ली पुलिस ने चार बदमाशों के एक शातिर गैंग का भांडाफोड किया है.
दिल्ली पुलिस ने चार बदमाशों के एक शातिर गैंग का भांडाफोड किया है.

दिल्ली पुलिस ने चार बदमाशों के एक शातिर गैंग का भांडाफोड किया है. इस गैंग ने चार दिन में दिल्ली से लेकर हरियाणा के सोनीपत और पानीपत तक चार वारदातों को अंजाम दिया था. इस गैंग के चार में से तीन बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया गया है. इन बदमाशों ने अपने गैंग का नाम चंदा बिदल गैंग रखा था.

Advertisement

दिल्ली पुलिस ने सभी बदमाशों को अमन विहार में ज्वेलरी शोरूम के बाहर फायरिंग के आरोप में गिरफ्तार किया है. इनकी साजिश शोरूम को लूटने की थी, लेकिन भीड़ देखकर बदमाश घबरा गए और फायरिंग के बाद भाग निकले. पुलिस तभी से इस गैंग की तलाश में थी. इन तक पहुंचने के लिए 500 सीसीटीवी कैमरों के फुटेज की जांच की थी.

जानकारी के मुताबिक, 28 फरवरी की रात करीब पौने नौ बजे रोहिणी जिले के अमन विहार थाने में कॉल आई कि ज्वेलरी शोरूम के अंदर कुछ बदमाशों ने गोली चलाई है. सूचना मिलते ही अमन विहार थाने की एक टीम तुरंत मौके पर पहुंच गई. वहां से दो कारतूस और गोली के निशान मिले. सीसीटीवी में बदमाशों की यह पूरी करतूत कैद हो गई थी.

सीसीटीवी में साफ दिख रहा है कि हाथ में पिस्टल लिए बदमाश ज्वेलरी शोरूम में दाखिल होने की कोशिश कर रहे हैं. इस दौरान दरवाजा नहीं खुला तो एक बदमाश ने खिड़की पर गोली चला दी. गोलीबारी की आवाज सुनकर गली के लोग एकत्र होने लगे. उन्हें देखकर बदमाश डर गए और हवा में पिस्टल को लहराते हुए भाग खड़े हुए.

Advertisement

अमन विहार पुलिस स्टेशन में दुकानदार की शिकायत पर केस दर्ज हुई है. इसके बाद पुलिस इस मामले की जांच कर रही थी. सबसे पहले पुलिस टीम ने आसपास के कई सीसीटीवी कैमरे की फुटेज को खंगाला. ताकि आरोपियों के आने और जाने का रूट पता लग सके. इसके साथ ही एक टीम ने मैनुअल जांच के आधार पर सुराग तलाशने शुरू किए.

पुलिस को जांच के दौरान पता लगा कि आरोपियों ने भागने के लिए स्विफ्ट कार का इस्तेमाल किया था. यह भी पता चला कि बदमाशों ने कुछ वारदातों को हरियाणा में भी अंजाम दिया है. इसके साथ ही पुलिस ने उस शख्स के बारे में भी पता कर लिया, जिसने दुकान की रेकी की थी. वो आसपास का ही रहने वाला था. उसे हिरासत में ले लिया गया.

पुलिस ने संदिग्ध से हिरासत में पूछताछ शुरू की तो लूटपाट की कोशिश में शामिल सभी आरोपियों के नाम सामने आ गए. इसके बाद पुलिस ने अलग-अलग इलाकों में छापेमारी की और अबतक तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. पकड़ में आए बदमाशों के नाम निशांत, हरदीप और सौरव है.

आरोपियों ने पूछताछ में पुलिस को बताया कि उनके गैंग ने 26, 27, 28 और 29 फरवरी को दिल्ली, रोहतक और पानीपत में लूटपाट की थी. हालांकि दिल्ली में वो कामयाब नहीं हो पाए थे. 26 फरवरी को बदमाशों ने सोनीपत में पेट्रोल पंप पर लूटपाट की थी, जबकि 27 को भी उन्होंने सोनीपत में ही एक दूसरे पेट्रोल पंप को टारगेट किया था.

Live TV

Advertisement
Advertisement