वेस्ट दिल्ली के कीर्ति नगर थाना इलाके में मंगलवार तड़के मर्सिडीज कार को लाठी-डंडों से डैमेज करने का सीसीटीवी फुटेज सामने आया है. इस मामले में जब दिल्ली पुलिस से बात की गई तो पता चला कि पूर्व कांग्रेसी पार्षद सुमिति मग्गो का बेटा अनमोल मग्गो और उसके दोस्तों को गिरफ्तार किया गया है.
पुलिस के मुताबिक जिस गाड़ी को डैमेज किया गया वो कॉल सेंटर चलाने वाले प्रदीप की है. जिसका पैसे के लेन-देन को लेकर विवाद हुआ था. आरोप है कि पीड़ित से एक्सटॉर्शन भी मांगा जा रहा था और फिर 25 अगस्त को तड़के आरोपी अनमोल मग्गो अपने साथी के साथ रमेश नगर पहुंचा और मर्सिडीज गाड़ी को डैमेज करने लगा. फुटेज में साफ नजर आ रहा है कि किस तरह आरोपी पहले गाड़ी से वहां पहुंचा और फिर खुद डंडा लेकर मर्सिडीज गाड़ी में तोड़फोड़ करने लगा.
पूर्व बॉडीगार्ड का सनसनीखेज दावा-सुशांत के घर पार्टियों में जमकर चलती थी चरस
वहीं, सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस टीम ने छानबीन करने के बाद कई धाराओं में मामला दर्ज करके तत्परता दिखाते हुए आरोपी अनमोल मग्गो को गिरफ्तार कर लिया. फिलहाल पुलिस की ओर से आगे की कार्रवाई की जा रही है.