एक दिल दहलाने वाला वीडियो सामने आया है. इस वीडियो में सादी वर्दी में दिल्ली पुलिस का कांस्टेबल दो युवकों की जमकर पिटाई करता दिख रहा है. एक युवक भाग जाता है, लेकिन दूसरे को कांस्टेबल के साथ मौजूद लोग घेर लेते हैं.
बताया जा रहा है कि जवानों की पिटाई के कारण युवक की मौत हो गई, इसके बाद उसकी लाश को गैंग नहर में फेंक दिया गया. आरोपी पुलिस कांस्टेबल के साथ दूसरे आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है. दूसरे साथियों की तलाश की जा रही है.
क्या है पूरा मामला
आजतक के पास मौजूद इस एक्सक्लूसिव वीडियो में 4 से 5 लोग दो लड़कों की जमकर पिटाई कर रहे हैं. तभी एक युवक भाग जाता है, लेकिन एक युवक फंस जाता है. लड़के को कांस्टेबल पीट रहा है, बाकी लोग लड़के को घेर कर खड़े हैं. लड़के को गिरा-गिरा कर बुरी तरह पिटाई करता शख्स कोई और नहीं बल्कि दिल्ली पुलिस का कांस्टेबल मोनू सिरोही है.
बाद में घायल लड़के को पुलिस कांस्टेबल अपने साथियों के साथ कार में डालता दिखाई दे रहा है. 13 जून के इस वीडियो में पीट रहे इस लड़के के परिवार ने दिल्ली के नई अशोक नगर थाने में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज करवाई थी, लेकिन न्यू अशोक नगर थाने के एसएचओ ने 24 घंटे बीत जाने के बावजूद किडनैपिंग की एफआईआर दर्ज नहीं की थी.
इस ट्वीट में देखें वीडियो
Delhi Police constable mercilessly beats man to death. @arvindojha with more details#ITVideo pic.twitter.com/JIcdGfzRDf
— IndiaToday (@IndiaToday) July 29, 2021
आरोपी पुलिस कांस्टेबल गिरफ्तार
अब मामले में इसी वीडियो के जरिये चौंकाने वाला खुलासा हुआ है और पुलिस कांस्टेबल मोनू सिरोही और उसके दूसरे साथी को दिल्ली पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. जांच में खुलासा हुआ है कि पुलिस कांस्टेबल मोनू सिरोही ने अपने इन साथियों के साथ इस लड़के को इतना पीटा की उसकी मौत हो गई, फिर लाश को मेरठ के पास गैंग नहर में ठिकाने लगा दिया.
डीसीपी ईस्ट प्रियंका कश्यप ने आज तक/इंडिया टुडे को पुष्टि की है कि कांस्टेबल को गिरफ्तार कर लिया गया है, जांच जारी है. उन्होंने इसके आगे कुछ भी बोलने से इनकार कर दिया. अभी साफ नहीं हो पाया कि पुलिस कांस्टेबल ने युवक की पिटाई क्यों की? साथ ही कांस्टेबल के साथ खड़े बाकी लोगों को पुलिस कब गिरफ्तार करेगी?
इसके साथ ही बड़ा सवाल ये है कि कांस्टेबल के साथ वीडियो में मौजूद बाकी लोग कौन हैं? इस मामले में न्यू अशोक नगर के SHO को सस्पेंड कर दिया गया है. अभी लड़के के परिजनों की ओर कोई बयान नहीं आया है. पुलिस भी अभी ज्यादा कुछ बोलने से बच रही है.