साउथ दिल्ली के मालवीय नगर स्थित पुलिस क्वाटर में पहली मंजिल पर अपने परिवार के साथ रह रहे 37 वर्षीय कांस्टेबल शतेन्द्र ने ड्यूटी खत्म कर घर आने के कुछ देर बाद रात करीब 10 बजे घर की छत से लटक खुदकुशी कर ली. घटना की जानकारी मिलते ही PCR और स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंच तुरंत उन्हें पास के हॉस्पिटल ले गए, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया.
दरअसल, मृतक अपनी पत्नी और 2 बच्चों के साथ साउथ दिल्ली के मालवीय नगर स्थित पुलिस क्वाटर में रहते थे और सेन्ट्रल दिल्ली में पदस्थ थे.परिजनों के अनुसार वे गुरुवार रात में ड्यूटी खत्म कर घर लौटे और कुछ देर बाद करीब 10 बजे छत की पाइप में रस्सी डाल खुदकुशी कर ली.
इस घटना की जानकारी मिलते ही PCR और स्थानीय पुलिसकर्मी मौके पर पहुंच तुरंत पास के अस्पताल ले गए जहां डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया. मृतक कांस्टेबल के छोटे भाई ने बताया कि उन लोगों की ऐसी कोई परेशानी नहीं बताई थी. उन्होंने अचानक ऐसा कदम उठाया.
फिलहाल पुलिस को कोई सुसाइड नोट नहीं प्राप्त हुआ है. मृतक ने क्यों खुदकुशी की इसकी जांच चल रही है. क्या ऑफिस के किसी वजह से ऐसा कदम उठाया गया या घर की कलह की वजह से ऐसा हुआ, इस बात की भी जांच की जा रही है.
ये भी पढ़ें- ढाई फीट गहरी पानी की टंकी में मिला एक माह की बच्ची का शव, रहस्यमय है मौत
इस मामले में अभी तक कांस्टेबल के भाई ने ही परिजनों की तरफ से बयान दिया है. जानकारी के अनुसार कांस्टेबल के परिवार से किसी तरह का बयान नहीं दिया है. फिलहाल पुलिस इस मामले में पूछताछ कर रही है.
(रिपोर्ट- अमरदीप कुमार)