scorecardresearch
 

250 टीमें, 450 बाइकर्स, 10000 जवान...न्यू ईयर पर हुड़दंगियों से निपटने के लिए दिल्ली पुलिस का खास प्लान

नए साल की पूर्व संध्या पर होने वाली गुंडागर्दी और ट्रैफिक नियमों के उल्लंघन से निपटने के लिए दिल्ली पुलिस ने खास योजना बनाई है. इसके लिए 10 हजार से अधिक जवानों को तैनात किया गया है. केवल ट्रैफिक सिस्टम को दुरुस्त रखने के लिए 2500 से अधिक पुलिस के जवान उतारे गए हैं.

Advertisement
X
दिल्ली पुलिस का कहना है कि कानून तोड़ने वालों से सख्ती से निपटा जाएगा.
दिल्ली पुलिस का कहना है कि कानून तोड़ने वालों से सख्ती से निपटा जाएगा.

दिल्ली पुलिस ने नए साल के जश्न के दौरान किसी भी तरह के उपद्रव और कानून-व्यवस्था की स्थिति से निपटने के लिए खास तैयारी की है. इसके लिए 10 हजार से अधिक जवानों को तैनात किया गया है. केवल ट्रैफिक सिस्टम को दुरुस्त रखने के लिए 2500 से अधिक पुलिस के जवान उतारे गए हैं. नए साल की पूर्व संध्या पर होने वाली गुंडागर्दी और ट्रैफिक नियमों के उल्लंघन से निपटने के लिए व्यस्थित योजना बनाई गई है. पुलिस का कहना है कि कानून तोड़ने वालों से सख्ती से निपटा जाएगा.

Advertisement

पुलिस उपायुक्त (पूर्वोत्तर) जॉय टिर्की ने बताया, "हम चाहते हैं कि हर कोई नए साल का स्वागत बड़े उत्साह के साथ करे. लेकिन यदि कोई भी सड़कों पर हुड़दंग और उपद्रव करते हुए पाया गया, तो उसे कानूनी कार्रवाई का सामना करना पड़ेगा." उन्होंने कहा कि दिल्ली में नशे में गाड़ी चलाना, बाइक से स्टंट करना और किसी भी वाहन में तेज आवाज में संगीत बजाने पर पर सख्ती से प्रतिबंध है. इस बात पर जोर दिया जा रहा है कि किसी को भी इन नियमों का उल्लंघन करने की अनुमति नहीं दी जाएगी.

विशेष पुलिस आयुक्त (यातायात) एसएस यादव ने बताया कि नशे में गाड़ी चलाने वालों पर अंकुश लगाने के लिए दिल्ली ट्रैफिक पुलिस की लगभग 250 टीमें तैनात की गई हैं. रविवार रात 8 बजे के बाद कनॉट प्लेस की ओर जाने वाले वाहनों की आवाजाही नियंत्रित कर दी जाएगी. करीब 450 बाइक सवार पुलिसकर्मी विभिन्न स्थानों पर तैनात रहेंगे. पुलिस के मुताबिक, जिन इलाकों में लोगों के ज्यादा आवाजाही की आशंका है, वहां पर्याप्त संख्या में पुलिस के जवान तैनात किए गए हैं.

Advertisement

crime

राजीव चौक मेट्रो स्टेशन के लिए डीएमआरसी ने जारी किए निर्देश

इस बीच, दिल्ली मेट्रो रेल कॉरपोरेशन (डीएमआरसी) ने शनिवार को कहा कि भीड़भाड़ कम करने के लिए यात्रियों को नए साल की पूर्व संध्या पर रात 9 बजे के बाद राजीव चौक मेट्रो स्टेशन से बाहर निकलने की अनुमति नहीं दी जाएगी. हालांकि, यात्रियों को स्टेशन में प्रवेश की अनुमति दी जाएगी. डीएमआरसी के प्रधान कार्यकारी निदेशक अनुज दयाल ने कहा कि बाकी मेट्रो नेटवर्क पर सेवाएं नियमित समय सारिणी के अनुसार उपलब्ध रहेंगी. यात्रियों को कोई असुविधा नहीं होगी.

आपात स्थिति से निपटने के लिए तैयार दिल्ली अग्निशमन विभाग

दिल्ली पुलिस ने हरियाणा और उत्तर प्रदेश के पास सीमावर्ती इलाकों में कई परतों की बैरिकेडिंग लगाई है. दिल्ली अग्निशमन विभाग नए साल की पूर्व संध्या पर शहर में किसी भी आपात स्थिति से निपटने के लिए तैयार है. दिल्ली अग्निशमन सेवा के प्रमुख अतुल गर्ग ने कहा, "हमारी प्राथमिकता सभी लोगों की सुरक्षा का ध्यान रखते हुए खुशी का माहौल बनाए रखना है." प्रचलित स्थानों पर भीड़ की आशंका को देखते हुए, अग्निशमन विभाग किसी भी आपात स्थिति से निपटने के लिए तैयार है.

crime

दिल्ली पुलिस का ट्वीट- 'एनिमल' बनकर किया 'बवाल' तो...

दिल्ली पुलिस का एक ट्वीट खूब वायरल हो रहा है. इसमें लोगों से अनोखे अंदाज में नियम-कानून का पालन करने की अपील की गई है. दिल्ली पुलिस ने लोगों तक अपना मैसेज पहुंचाने के लिए फिल्मों के नामों का सहारा लिया है. पुलिस ने एक्स हैंडल पर लिखा है, ''न्यू ईयर ईव पर 'मस्ती में रहने का', लेकिन 'जरा हटके जरा बचके', अगर 'एनिमल' बनकर 'बवाल' या 'नॉन स्टॉप धमाल' मचाया तो कहीं ऐसा ना हो की 2024 का पहला दिन अपनी 'द ग्रेट इंडियन फैमिली' के बजाय 'इंडियन पुलिस फोर्स' के साथ मनाना पड़े.

Live TV

Advertisement
Advertisement