scorecardresearch
 

एनकाउंटर के बाद पकड़ा गया 6 लाख का इनामी बदमाश हाशिम बाबा

लूट, हत्या और रंगदारी के कई मामलों में फरार चल रहे दिल्ली के गैंगस्टर हाशिम बाबा को दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने एनकाउंटर के बाद गिरफ्तार कर लिया

Advertisement
X
घायल इनामी बदमाश हाशिम बाबा
घायल इनामी बदमाश हाशिम बाबा
स्टोरी हाइलाइट्स
  • लूट, हत्या और रंगदारी के कई आरोप
  • कई दिनों से फरार चल रहा था हाशिम
  • सुभाष पार्क इलाके में एनकाउंटर

लूट, हत्या और रंगदारी के कई मामलों में फरार चल रहे दिल्ली के गैंगस्टर हाशिम बाबा को दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने एनकाउंटर के बाद गिरफ्तार कर लिया. हाशिम बाबा पर 6 लाख का इनाम था. एनकाउंटर के दौरान कुल 8 राउंड गोली चली, जिसमें 3 राउंड हाशिम बाबा ने और 5 राउंड पुलिस ने चलाई. एक गोली हाशिम बाबा के बाएं पैर में लगी.

Advertisement

हाशिम बाबा की तलाश में जुटी दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने एक फोन कॉल इंटरसेप्ट किया था, जिसके जरिये पुलिस को पता लगा कि हाशिम बाबा शाहदरा जिले के सुभाष पार्क इलाके में अपनी पत्नी के घर आने वाला है. इसके बाद पुलिस ने उस इलाके में ट्रैप लगा दिया.

मंगलवार की सुबह करीब 6 बजे पुलिस को हाशिम बाबा घर से निकलता हुआ नजर आया. हाशिम घर से निकल कर सीधा अपनी बाइक की तरफ गया. पुलिस का कहना है की जैसे ही हाशिम बाबा अपनी बाइक पर बैठा उसे शक हो गया कि पुलिस ने उसे घेर रखा है और उसने पुलिस की टीम पर गोली चला दी. पुलिस ने भी जवाबी कार्रवाई की.

देखें: आजतक LIVE TV

पुलिस के मुताबिक, मौके पर कुल 8 राउंड गोली, जिसमें से पहले 3 राउंड हाशिम बाबा ने चलाई, जिसके बाद पुलिस ने 5 राउंड गोली चलाई, जिसमें से एक गोली हाशिम बाबा के पैर में लगी और वो घायल हो गया, जबकि पुलिस वालों को उनके बुलेट प्रूफ जैकेट ने बचा लिया. पुलिस ने तुरंत उसे पास के अस्पताल पहुंचाया. 

Advertisement

पुलिस को मौके से एक 9 एमएम पिस्टल और कुछ खाली और जिंदा कारतूस बरामद किया है. हाशिम बाबा पर हत्या और लूट के कई मामले दर्ज हैं. हाशिम पर पुलिस ने 6 लाख का इनाम घोषित कर रखा था. पुलिस का कहना है कि हाशिम बाबा से पूछताछ के बाद कई दूसरे आरोपियों के बारे में जानकारी मिलेगी.


 

 

Advertisement
Advertisement