scorecardresearch
 

अशनीर ग्रोवर और उनके परिवार के खिलाफ FIR दर्ज, BharatPe ने लगाया है 81 करोड़ की धोखाधड़ी का आरोप

दिल्ली पुलिस की आर्थिक अपराध शाखा ने 10 मई को BharatPe के पूर्व प्रबंध निदेशक अशनीर ग्रोवर, उनकी पत्नी माधुरी जैन ग्रोवर के खिलाफ  81 करोड़ रुपये की कथित धोखाधड़ी के संबंध में एफआईआर दर्ज की है.

Advertisement
X
एफआईआर के बाद बढ़ सकती हैं अशनीर ग्रोवर की मुश्किलें
एफआईआर के बाद बढ़ सकती हैं अशनीर ग्रोवर की मुश्किलें

दिल्ली पुलिस की आर्थिक अपराध शाखा ने भारत पे (BharatPe) के पूर्व मैनेजिंग डायरेक्टर अशनरी ग्रोवर और उनकी पत्नी माधुरी जैन ग्रोवर के खिलाफ FIR दर्ज की है. दरअसल अशनीर और उनकी पत्नी माधुरी जैन पर 81 करोड़ रुपए की धोखाधड़ी का आरोप है. पुलिस सूत्रों के मुताबिक, दोनों दंपत्ति ने कथित तौर पर नकली invoice बनाकर कंपनी के खाते से 81 करोड़ रुपए अपने जानकारों और रिश्तेदारों के खाते में ट्रांसफर किए थे.

Advertisement

माधुरी जैन ग्रोवर भारत पे की ज्वाइंट डायरेक्टर HR थी. तब उन पर ये नकली invoice बना कर पैसे निकालने का आरोप लगा. पुलिस जल्द ही दोनो दंपतियों से इस मामले में पूछताछ करेगी. FIR में दीपक गुप्ता, सुरेश जैन और श्वेतांक जैन सहित परिवार के सदस्यों नाम है.

भारतपे ने किया स्वागत

अशनीर ग्रोवर पर हुई एफआईआर के बाद भारतपे ने बयान जारी किया है. बयान में कहा गया है, 'हम ग्रोवर, उनकी पत्नी माधुरी जैन और परिवार के अन्य सदस्यों के खिलाफ दिल्ली पुलिस की आर्थिक अपराध शाखा द्वारा प्राथमिकी दर्ज किए जाने का स्वागत करते हैं. पिछले 15 महीनों से,ग्रोवर द्वारा कंपनी, बोर्ड और उसके कर्मचारियों के खिलाफ एक शातिर और दुर्भावनापूर्ण अभियान चलाया जा रहा है. प्राथमिकी के बाद सही दिशा में जांच होगी और पता चलेगा कि  कैसे परिवार ने अपने व्यक्तिगत आर्थिक लाभ के लिए किए गए विभिन्न संदिग्ध लेनदेन किया.'

Advertisement

बयान में कहा गया है कि 'यह प्राथमिकी अब कानून प्रवर्तन एजेंसियों को आपराधिकता की गहराई से जांच करने और दोषियों को किताबों के कटघरे में लाएगी. हमें अपने देश की न्याय प्रणाली पर पूरा भरोसा है और उम्मीद हैं कि यह मामला अपने तार्किक निष्कर्ष तक पहुंचेगा. हम अधिकारियों को हर संभव सहयोग देना जारी रखेंगे.'

भारत पे के फाउंडिंग मेंबर रहे हैं अशनीर

BharatPe एक भारतीय फिनटेक कंपनी है जो भारत में छोटे व्यापारियों और किराना स्टोर मालिकों को सेवा प्रदान करती है.अशनीर इसके फाउंडिग मेंबर रहे हैं. कंपनी UPI भुगतान के लिए इंटरऑपरेबल QR कोड, कार्ड स्वीकृति के लिए भारत स्वाइप (POS मशीन) और छोटे व्यवसाय को  वित्तीय सहायता सहित कई फिनटेक उत्पादों की एक श्रृंखला प्रदान करती है.जनवरी 2022 में, कोटक के एक कर्मचारी और रियलिटी टीवी शो शार्क टैंक इंडिया के साथ बातचीत में अपने विवादास्पद व्यवहार के बीच ग्रोवर के मार्च तक कार्यालय से स्वैच्छिक अवकाश लेने की अचानक घोषणा की.

 

Advertisement
Advertisement