दिल्ली पुलिस द्वारा ड्रग्स पकड़ने के लिए चलाए जा रहे ऑपरेशंस में बहुत बड़ी सफलता मिली है. तेलंगाना से दिल्ली तक फैले एक ड्रग गिरोह का पर्दाफाश करने के लिए दिल्ली पुलिस को 2860 किमी के बीच अलग-अलग राज्यों के अलग-अलग शहरों में छापेमारी करनी पड़ी हैं.
कई दिनों तक चले इस ऑपरेशन के बाद अब तक दिल्ली पुलिस ने 11 लोगों को गिरफ्तार कर लिया है. जिनसे करोड़ों रूपए का गांजा ( MARIJUANA) बरामद किया गया है. तेलंगाना के नक्सली इलालों से दिल्ली तक सप्लाई होने वाले इस पूरे नेक्सस को बेनकाब करने के लिए दिल्ली पुलिस ने अलीगढ़, प्रयागराज और भद्राचलम(तेलंगाना) में छापेमारी मारकर गिरफ्तारियां की हैं.
देखें- आजतक LIVE TV
दरअसल 30 नवम्बर के दिन दिल्ली पुलिस की एक टीम पेट्रोलिंग पर निकली हुई थी. तभी रात के करीब 12 बजकर, 45 मिनट पर उन्हें एक संदिग्ध आदमी दिखा जिसकी उम्र करीब 25 वर्ष थी. उस आदमी की पहचान विष्णु नगर के ज़ाकिरुल हसन के रूप में की गई है. ज़ाकिरुल हसन के हाथ में एक बैग था. पुलिस ने जांच में पाया कि वह ड्रग बेचने वाला है. पुलिस ने उससे करीब 7.250 ग्राम गांजा बरामद किया.
इसके बाद उससे हुई गहन पूछताछ में दिल्ली पुलिस को एक बड़े 'ड्रग सप्लायर गिरोह' के बारे में सुराग मिला. ज़ाकिरुल हसन ने कबूल किया कि वह तेलंगाना राज्य के भद्राचलम जिले में स्थित गांजा सप्लाई करने वाले एक गिरोह से जुड़ा हुआ है. इसके बाद पुलिस ने अलग-अलग कड़ियों को जोड़कर इस पूरे गिरोह का पर्दाफाश कर दिया. अभी तक पुलिस ने इस गिरोह के 11 सदस्यों को गिरफ्तार कर लिया है. इस दौरान दिल्ली पुलिस ने करीब 66 किलोग्राम गांजा भी बरामद किया जिसकी कीमत करोड़ों में बताई जा रही है.