दिल्ली पुलिस ने पलक झपकते ही लोगों का मोबाइल फोन गायब कर देने वाले मेसी गैंग का भंडाफोड़ किया है. पुलिस ने गैंग के 4 आरोपियों को गिरफ्तार करते हुए उनके पास से 56 मोबाइल फोन बरामद किए हैं.
दिल्ली पुलिस ने जिन आरोपियों को गिरफ्तार किया है, उनके नाम पिंकू मेसी उर्फ एनी मेसी, अजय कुमार, पम्मी उर्फ अजय और फिरोज खान उर्फ जफर है. इनकी निशानदेही पर ही चोरी के 56 मोबाइल फोन बरामद किए गए हैं. पुलिस ने वारदात में इस्तेमाल किए जाने वाले टीएसआर (ऑटो) को भी बरामद कर लिया है.
संदिग्ध ऑटो दिखने पर की पूछताछ
पुलिस के मुताबिक 20 दिसंबर को पुलिस की एक टीम पेट्रोलिंग कर रही थी. पेट्रोलिंग के दौरान टीम के सदस्यों ने एक संदिग्ध ऑटो देखा. शक होने पर ऑटो को रोककर चेकिंग की गई. ऑटो के अदर 4 लोग मौजूद थे, उनसे उस इलाके में उनकी मौजूदगी के बारे में पूछा गया.
पुलिस को गुमराह करने की कोशिश की
शुरू में चारों ने पुलिस कर्मचारियों को गुमराह करने की कोशिश की, लेकिन सरसरी तौर पर तलाशी लेने पर उनके कब्जे से कुल 11 मोबाइल फोन बरामद किए गए. उनसे इन मोबाइल फोन के बारे में पूछा गया, लेकिन वे इस संबंध में कोई संतोषजनक जवाब नहीं दे पाए. पूछताछ करने पर पता चला कि ये 11 मोबाइल फोन चोरी के थे.
नशे का आदी है मुख्य आरोपी मेसी
पुलिस ने बताया कि आरोपी पिंकू मेसी उर्फ एनी मेसी नई दिल्ली के जसोला विहार का रहने वाला है. उसकी उम्र 43 साल है और वह नशे का आदी है. नशे की जरूरत को पूरा करने के लिए वह चोरी करता था. इससे पहले भी वह 10 आपराधिक मामलों में शामिल पाया जा चुका है.
इस तरह पुलिस को मिली कामयाबी
पुलिस ने आगे बताया कि दिल्ली के दक्षिण जिले के क्षेत्र में सड़क पर होने वाले अपराध पर लगाम लगाने के लिए अलग-अलग संवेदनशील क्षेत्रों पर पुलिस ने जाल बिछाया था. पुलिस ने मुखबिरों को ऐसे इलाकों में एक्टिव किया हुआ था. उन्हें जमानत या पैरोल पर छूटे अपराधियों पर कड़ी नजर रखने के लिए भी कहा गया था. इसके चलते ही उन्हें मेसी गैंग को पकड़ने में कामयाबी मिली.