scorecardresearch
 

100 रुपये के लिए कर दी दोस्त की हत्या... फिर दिल्ली के नशा मुक्ति केंद्र से ऐसे दबोचा गया आरोपी

घटना की जांच के दौरान पुलिस ने पाया कि अंकित और निराला मजदूर थे और आनंद विहार में साथ रहते थे. खाने-पीने के बाद अंकित ने निराला से 100 रुपये मांगे लेकिन निराला ने पैसे देने से इनकार कर दिया. पुलिस का कहना है कि इसके बाद उनके बीच बहस शुरू हो गई और गुस्से में अंकित ने निराला के सिर पर ईंट से हमला कर दिया और उसकी जेब से 400 रुपये निकाल लिए.

Advertisement
X

दिल्ली पुलिस ने बुधवार को शराब खरीदने के लिए पैसे नहीं देने पर अपने एक साथी की हत्या करने वाले व्यक्ति को नशा मुक्ति केंद्र से गिरफ्तार कर लिया. आरोपी की पहचान अंकित के रूप में की गई है. पीटीआई के मुताबिक सोमवार को पुलिस को जानकारी मिली कि आनंद बिहार बस स्टैंड के पीछे एक व्यक्ति बेहोश पड़ा है. पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची और वहां से युवक को उठाकर अस्पताल लेकर चली गई. जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. इस पूरे मामले में पुलिस ने FIR दर्ज कर और मामले की जांच कर रही है.

Advertisement

पैसे देने से इनकार किया तो जान से मार डाला

घटना की जांच के दौरान पुलिस ने पाया कि अंकित और निराला मजदूर थे और आनंद विहार में साथ रहते थे. खाने-पीने के बाद अंकित ने निराला से 100 रुपये मांगे लेकिन निराला ने पैसे देने से इनकार कर दिया. पुलिस का कहना है कि इसके बाद उनके बीच बहस शुरू हो गई और गुस्से में अंकित ने निराला के सिर पर ईंट से हमला कर दिया और उसकी जेब से 400 रुपये निकाल लिए.

पुलिस कर रही है जांच

एक अधिकारी ने बताया कि गिरफ्तारी से बचने की कोशिश में आरोपी अंकित एक नशा मुक्ति केंद्र में चला गया. इस घटना की जांच कर रही पुलिस ने 150 से अधिक CCTV के फूटेज की छानबीन कर रही थी ताकि अंकित की गतिविधियों पर नजर रखी जा सके. आखिरकार बुधवार को इसमें पुलिस को सफलता मिली और पुलिस ने नशा मुक्ति केंद्र से अंकित को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस मामले से जुड़े और जांच में लगी है और घटना से जुड़े तथ्यों की तलाश कर रही है.

Live TV

TOPICS:
Advertisement
Advertisement