scorecardresearch
 

दिल्लीः बहन के पास नहीं थी संतान, पैसे देकर कराया बच्ची का अपहरण, 5 गिरफ्तार

दिल्ली के डीसीपी परविंदर सिंह ने बताया कि उस दिन 9 बजे एक बच्ची की गुमशुदगी के लिए पीसीआर कॉल की गई थी. मामले को गंभीरता से लेते हुए एक विशेष टीम गठित की गई और उसे बच्ची की तलाश में लगाया गया.

Advertisement
X
पुलिस ने इस अपहरण कांड से जुड़े 5 आरोपियों को गिरफ्तार किया है
पुलिस ने इस अपहरण कांड से जुड़े 5 आरोपियों को गिरफ्तार किया है
स्टोरी हाइलाइट्स
  • 3 दिन पहले हुआ था बच्ची का अपहरण
  • पुलिस को CCTV फुटेज से मिला अहम सुराग
  • एक-एक कर पांच आरोपियों तक पहुंची पुलिस

दिल्ली पुलिस ने अपहरण की एक वारदात का खुलासा करते हुए तीन साल की एक मासूम बच्ची को सकुशल बरामद कर लिया. बच्ची को पाकर उसके परिवार वाले काफी खुश हैं. इस मामले में पुलिस ने दो लोगों को गिरफ्तार किया है. जो पति-पत्नी बताए जा रहे हैं.

Advertisement

घटना बाहरी दिल्ली के राज पार्क थाना इलाके की है. बीती 6 अप्रैल को मंगोलपुरी के यू ब्लॉक से 3 साल की मासूम बच्ची का अपहरण हो गया था. इस घटना की सूचना पुलिस को दी गई. दिल्ली के डीसीपी परविंदर सिंह ने बताया कि उस दिन 9 बजे एक बच्ची की गुमशुदगी के लिए पीसीआर कॉल की गई थी. मामले को गंभीरता से लेते हुए एक विशेष टीम गठित की गई और उसे बच्ची की तलाश में लगाया गया. 

पुलिस टीम ने पीड़ित परिवार के घर के आस-पास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली. आस-पास के लोगों से पूछताछ की. इसी दौरान एक सीसीटीवी फुटेज में एक दंपत्ति की संदिग्ध गतिविधि नजर आई. पुलिस ने फुटेज के आधार पर दोनों की पहचान की और उन्हें खोज निकाला. वो दोनों पति-पत्नी थे. पुलिस ने दोनों को अलीपुर के पास से गिरफ्तार कर लिया.

Advertisement

पुलिस ने जब दोनों से पूछताछ की तो उन्होंने अपना गुनाह कबूल कर लिया. आरोपी दंपति ने बताया कि महेश नाम के शख्स ने पैसे के बदले इस काम को करने के लिए कहा था. पुलिस ने महेश को भी गिरफ्तार कर लिया. महेश की गिरफ्तारी के बाद किडनैपिंग की इस वारदात में एक नाम का खुलासा और हुआ. महेश ने बताया कि रामप्रसाद नाम के शख्स ने अपनी बहन को बच्चा देने के लिए ये अपहरण का काम उसे सौंपा था.

महेश के इस खुलासे के बाद पुलिस ने रामप्रसाद को भी गिरफ्तार कर लिया. और 3 वर्षीय बच्ची को सही सलामत बरामद कर लिया. डीसीपी परविंदर सिंह ने बताया कि इस पूरे अपहरण कांड में कुल 5 लोगों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने उनके कब्जे से 84500 रुपये की नकदी भी बरामद की है.

 

Advertisement
Advertisement