scorecardresearch
 

दिल्ली पुलिस ने राकेश टिकैत समेत 6 किसान नेताओं को भेजा नोटिस, पूछताछ के लिए आज बुलाया

दिल्ली हिंसा की जांच कर रही दिल्ली पुलिस क्राइम ने 6 किसान नेताओं को पूछताछ के लिए नोटिस भेजा है. इन सभी 6 नेताओं को 29 जनवरी को क्राइम ब्रांच के दफ्तर में पूछताछ के लिए बुलाया गया है.

Advertisement
X
सुरक्षा में दिल्ली पुलिस के जवान (फोटो-PTI)
सुरक्षा में दिल्ली पुलिस के जवान (फोटो-PTI)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • राकेश टिकैत समेत 6 किसान नेताओं को नोटिस
  • दिल्ली पुलिस की FIR में 37 नेताओं का जिक्र

26 जनवरी दिल्ली हिंसा की जांच कर रही दिल्ली पुलिस क्राइम ने 6 किसान नेताओं को पूछताछ के लिए नोटिस भेजा है. इन सभी 6 नेताओं को 29 जनवरी को क्राइम ब्रांच के दफ्तर में पूछताछ के लिए बुलाया गया है. इनमें भारतीय किसान यूनियन के प्रवक्ता राकेश टिकैत भी शामिल हैं. हालांकि, राकेश ने अभी पेश होने से इनकार कर दिया है.

Advertisement

दिल्ली पुलिस क्राइम ब्रांच ने किसान नेता बूटा सिंह बुर्जगिल, दर्शन पाल सिंह, राकेश टिकैत, शमशेर पंधेर और सतनाम पन्नू को नोटिस भेजा है. आपको बता दें कि 26 जनवरी को भड़की हिंसा के मामले में देशद्रोह और UAPA के तहत केस दर्ज कर लिया गया है. इस मामले की जांच दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल कर रही है. 

स्पेशल सेल के बड़े अधिकारियों के मुताबिक यूएपीए के तहत जो केस दर्ज किए गए हैं, उसमें ITO समेत सभी जगह जो हिंसा हुई है, उसकी जांच की जाएगी. घटना की जांच एनकाउंटर स्पेशलिस्ट माने जाने वाले दिल्ली पुलिस के स्पेशल एसीपी ललित मोहन नेगी को सौंपी गई है.

दिल्ली पुलिस को सोशल मीडिया से अब तक 350 से ज्यादा वीडियो मिले है, जिनकी पुलिस जांच कर रही है. पुलिस को इसके अलावा आईटीओ और लाल किला समेत कई जगहों के सीसीटीवी फुटेज भी मिले है. पुलिस इन सभी सीसीटीवी फुटेज और सोशल मीडिया से मिले फुटेज की जांच कर रही है. इनके आधार पर पुलिस उपद्रवियों की पहचान की कोशिश में है.

Advertisement

हिंसा के मामले में पुलिस ने 33 एफआईआर दर्ज की हैं, जिसमें 37 किसान नेताओं के नाम हैं. किसान नेताओं के खिलाफ लुकआउट नोटिस जारी करने को लेकर पंजाब के सीएम कैप्टन अमरिंदर सिंह ने केंद्र पर हमला बोला है. अमरिंदर सिंह ने कहा कि 26 जनवरी की हिंसा की आड़ में दिल्ली पुलिस किसान नेताओं को परेशान कर रही है, जो सही नहीं है.

 

Advertisement
Advertisement