scorecardresearch
 

बर्गर किंग में 38 राउंड फायरिंग, विदेशी गैंगस्टर्स का कनेक्शन और रहस्यमयी मौत... पहेली बना राजौरी गार्डन शूटआउट

दिल्ली के राजौरी गार्डन स्थित बर्गर किंग में मंगलवार को हुई गोलीबारी के बाद से हड़कंप मंच गया है. इस रेस्टोरेंट के अंदर करीब 38 राउंड फायरिंग हुई, जिसमें एक शख्स की मौत हो गई. मृतक की अभी तक पहचान नहीं हो पाई है. वो किस गैंग से जुड़ा था, यह भी रहस्य बना हुआ है.

Advertisement
X
राजौरी गार्डन स्थित बर्गर किंग में मंगलवार को हुई गोलीबारी के बाद से हड़कंप मंच गया.
राजौरी गार्डन स्थित बर्गर किंग में मंगलवार को हुई गोलीबारी के बाद से हड़कंप मंच गया.

दिल्ली के राजौरी गार्डन स्थित बर्गर किंग में मंगलवार को हुई गोलीबारी के बाद से हड़कंप मंच गया है. इस रेस्टोरेंट के अंदर करीब 38 राउंड फायरिंग हुई, जिसमें एक शख्स की मौत हो गई. मृतक की अभी तक पहचान नहीं हो पाई है. वो किस गैंग से जुड़ा था, यह भी रहस्य बना हुआ है. हालांकि, पुर्तगाल में छिपे गैंग्स्टर हिमांशु भाऊ ने सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए इस शूटआउट की जिम्मेदारी ली है. इस मामले की जांच दिल्ली पुलिस ने तेज कर दी है. 

Advertisement

एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि मृतक का मोबाइल फोन गायब है. उसके पास से कोई अन्य पहचान पत्र बरामद नहीं हुआ है. उसकी जेब से एक बस टिकट और फोन चार्जर के अलावा एक गमछा बरामद हुआ है. पुलिस ने एक सीसीटीवी फुटेज बरामद की है, जिसमें पीड़ित रेस्टोरेंट के अंदर जाता हुआ दिखाई दे रहा है. वहां एक महिला पहले से ही उसका इंतजार कर रही थी. उनके वहां बैठने के कुछ मिनट बाद ही दो लोग आए और फायरिंग शुरू कर दी. 

रेस्टोरेंट में अज्ञात शख्स की मौत के बाद कहां भागी महिला?

अज्ञात बदमाशों ने रेस्टोरेंट के अंदर करीब 38 राउंड फायरिंग की, जिसमें पीड़ित की मौत हो गई. इसके बाद हमलावर मौके से भाग गए. उसके साथ बैठी महिला भी भाग गई. इस वारदात के कुछ घंटों बाद सोशल मीडिया पर एक पोस्ट सामने आई, जिसमें विदेश में बैठे गैंगस्टर हिमांशु भाऊ ने हमले की जिम्मेदारी ली. उसने लिखा है कि शकी दादा की हत्या का बदला लिया है, जिसे उनके प्रतिद्वंद्वी गिरोह ने मार डाला था.

Advertisement

नवीन बाली और नीरज बवाना भी इस शूटआउट में शामिल?

इस पोस्ट में गैंगस्टर नवीन बाली, नीरज बवाना, काला खरमपुर और नीरज फरीदपुर के नाम भी हैं. दिल्ली और हरियाणा में सक्रिय यह गिरोह रंगदारी मांगने के लिए कुख्यात है. पुलिस सोशल मीडिया पोस्ट की सत्यता की जांच कर रही है. पीड़ित के साथ मौजूद महिला की भी तलाश की जा रही है. यहां ये सवाल उठता है कि इस पोस्ट के दावों में कितना दम है? क्या विदेश में बैठे गैंगस्टर ने हिमांशु ने ही गोली चलवाई? क्या नवीन बाली भी शामिल है?

एक-दूसरे के जानी दुश्मन हैं हिमांशु भाऊ और लॉरेंस बिश्नोई

गैंग्स्टर हिमांशु भाऊ कुख्यात गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई का धुर विरोधी है. दिल्ली-हरियाणा में कई वारदातों को अंजाम दे चुका है. एक महीने पहले भी उसने वेस्ट दिल्ली में एक कार पर फायरिंग करवाई थी, जिसमें शामिल शूटर को स्पेशल सेल ने मार गिराया था. हिमांशु के खिलाफ इंटरपोल ने रेड कॉर्नर नोटिस जारी किया हुआ है. मंगलवार की रात हुई फायरिंग में नाम सामने आने के बाद पुलिस अब नए सिरे से उसके खिलाफ जांच में जुटी है.

crime

कौन हैं गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई, कैसे बना कुख्यात अपराधी

पंजाब के फिरोजपुर में पैदा हुआ लॉरेंस बिश्नोई इस वक्त का सबसे कुख्यात गैंगस्टर है. उस पर 50 से ज्यादा आपराधिक मामले दर्ज हैं. इनमें कत्ल से लेकर, कत्ल की कोशिश, रंगदारी, फिरौती, लूटपाट और दूसरे जुर्म के मामले शामिल हैं. मशहूर पंजाबी गायक सिद्धू मूसेवाला की हत्या से लेकर बॉलीवुड के सुपरस्टार सलमान खान के घर के बाहर फायरिंग तक, हर मामले में उसका नाम सामने आया है. उसके गुर्गे पूरे देश में सक्रिय हैं.

Advertisement

लॉरेंस बिश्नोई साल 2014 में पहली बार जेल भेजा गया था. उसे राजस्थान पुलिस ने एक एनकाउंटर के बाद गिरफ्तार किया था. इसके बाद वो भरतपुर जेल में रहा. फिर पेशी के दौरान मोहाली से फरार हो गया. साल 2021 में मकोका के तहत दर्ज एक मामले में लॉरेंस को तिहाड़ जेल में ट्रांसफर दिया गया था. इससे पहले वो पंजाब की बठिंडा जेल में बंद था. साल 2022 में ही पंजाब पुलिस ने उसे सिद्धू मूसेवाला मर्डर केस में गिरफ्तार किया था.

इसके बाद वो एक बार फिर से बठिंडा जेल पहुंच गया. इसके बाद उसे सुरक्षा के लिहाज़ से साल 2023 में पहले दिल्ली में तिहाड़ जेल की शाखा मंडोली में लाया गया. फिर साल 2023 में उसे गुजरात एटीएस ने एक ड्रग्स केस के सिलसिले में गिरफ्तार किया और अपने साथ तिहाड़ से गुजरात ले गई, जिसके बाद से वो साबरमती जेल में ही बंद है. सलमान खान के घर के बाहर हुए फायरिंग केस में उसे मुंबई पुलिस रिमांड पर लेने की कोशिश कर रही है.

crime

कौन है गैंगस्टर हिमांशु भाऊ, कैसे पहुंच गया पुर्तगाल

हरियाणा के रोहतक जिले का रहने वाला गैंगस्टर हिमांशु भाऊ जाली पासपोर्ट के जरिए साल 2022 में भारत से फरार हो गया था. वो इस वक्त पुर्तगाल में है. वहीं से हिंदुस्तान में आपराधिक गतिविधियों को अंजाम दे रहा है. साल 2023 में इंटरपोट ने हिमांशु के खिलाफ रेड कॉर्नर नोटिस जारी किया था. उसके सिर पर ढाई लाख रुपए का इनाम घोषित किया गया है. उसके और गैंग पर हत्या, धोखाधड़ी, लूट, फिरौती के 18 से ज्यादा केस दर्ज हैं. 

Advertisement

 

Live TV

Advertisement
Advertisement