26 जनवरी को लाल किले में हुई हिंसा के मामले में 15 दिन बाद गिरफ्तार पंजाबी एक्टर दीप सिद्धू को कोर्ट ने 7 दिन की पुलिस रिमांड पर भेज दिया. सिद्धू को गिरफ्तार करने के बाद दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने दिल्ली की तीस हजारी कोर्ट में पेश किया. पुलिस ने यह कहते हुए 10 दिन की रिमांड मांगी थी कि सिद्धू लाल किले में हिंसा भड़काने के प्रमुख आरोपियों में शामिल है, लेकिन कोर्ट ने एक हफ्ते की ही रिमांड दी.
खास बात है कि दिल्ली पुलिस ने तीस हजारी कोर्ट में दीप सिद्धू की जो रिमांड कॉपी दी है, उसमें दर्जनों धाराएं दर्ज हैं. इस रिमांड कॉपी के मुताबिक, दीप सिद्धू पर IPC की धारा 147, 148, 149, 152, 186, 269, 353, 332, 307, 308, 395, 397, 427, 188, 120B, 34. इसके अलावा आर्म्स एक्ट, लोक संपत्ति नुकसान निवारण अधिनियम और प्राचीन संस्मारक तथा पुरातत्वीय स्थल और अवशेष अधिनियम भी लगाया गया है.
कैसे हुई दीप सिद्धू की गिरफ्तारी
दिल्ली हिंसा के बाद से ही फरार दीप सिद्धू को दिल्ली पुलिस ने मंगलवार की सुबह साढ़े 10 बजे पंजाब के जिरकपुर से गिरफ्तार किया. पिछले 15 दिनों से दीप पुलिस को गच्चा दे रहा था. पुलिस ने बिहार, मुंबई, रांची, हिमाचल प्रदेश से लेकर पंजाब में लगातार रेड मारी, लेकिन इस दफा दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल के पास जानकारी बिल्कुल सटीक थी.
बताया जा रहा है कि पुलिस से भागने के चक्कर में दीप सिद्धू ने कई दिनों से कपड़े तक नहीं बदले थे, अब वो बिहार के पूर्णिया में अपनी पत्नी के पास भागने का प्लान बना रहा था, लेकिन पुलिस ने दीप सिद्धू की पत्नी का फोन सर्विलांस पर लगाया हुआ था. सर्विलांस की मदद से दीप सिद्धू को गिरफ्तार कर लिया गया.
पंजाबी फिल्मों के एक्टर दीप सिद्धू को पकड़ने के लिए जब दिल्ली पुलिस की टीमें कई जगह दबिश दे रही थीं. वो अपने फेसबुक पर वीडियोज अपलोड कर रहा था, इन वीडियो को लेकर भी एक बड़ा खुलासा हुआ है. ये वीडियोज अमेरिका के कैलिफोर्निया में बैठी पंजाबी एक्ट्रेस के जरिए अपलोड कराया जा रहा था.