दिल्ली का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा था. जिसमें एक दबंग शख्स एक आदमी को जमीन पर गिरा कर बुरी तरह से पीट रहा है. वायरल होता हुआ ये वीडियो पुलिस तक जा पहुंचा. पुलिस ने वीडियो की छानबीन की. वीडियो के बारे में जानकारी जुटाई. तो पुलिस को पता चला है कि वीडियो में पिटाई करने वाला शख्स अजय गोस्वामी है. जो दिल्ली दंगे का आरोपी है.
पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक दंगा आरोपी अजय गोस्वामी के खिलाफ दंगों के वक्त एफआईआर भी दर्ज हुई थी. अब एक बार फिर आरोपी अजय गोस्वामी के खिलाफ पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है. सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल होने के बाद ही पुलिस हरकत में आ गई थी. आरोपी अजय गोस्वामी पीड़ित को जमीन पर उठाकर पटकता नजर आ रहा है.
सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल होने के बाद दिल्ली पुलिस ने इस मामले में आरोपी के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है. वीडियो में देखा जा सकता है कि आरोपी अजय गोस्वामी एक शख्स की पिटाई कर रहा है. आरोपी अजय गोस्वामी पीड़ित को रस्सी से बांध कर पीट रहा है. साथ ही पाकिस्तान मुर्दाबाद और हिंदुस्तान जिंदाबाद बोलने को कह रहा है. पीड़ित ये बोल भी रहा है.
सोशल मीडिया पर वायरल इस वीडियो में पिटाई करने वाला तो दंगों का आरोपी है ही. साथ ही पीड़ित के खिलाफ भी रॉबरी और मर्डर के केस दर्ज हैं. अब इस वीडियो के वायरल होने पर आरोपी अजय के खिलाफ दिल्ली के खजूरी खास थाने में आईपीसी की धारा 323, 341, 34 समेत कई धाराओं में एफआईआर दर्ज की गई है. अब दिल्ली पुलिस आरोपी को जल्द गिरफ्तार करने का दावा कर रही है.