scorecardresearch
 

गैंगवारः जानें उस कत्ल की कहानी, जो बन गई गैंगस्टर जितेंद्र उर्फ गोगी के खात्मे की वजह

गैंगस्टर जितेंद्र उर्फ गोगी और टिल्लू ताजपुरिया गैंग के बीच गैंगवार जारी थी. इसी के चलते गोगी गैंग सदस्यों ने और कुख्यात अपराधी प्रवेश ने मिलकर टिल्लू ताजपुरिया गैंग के बदमाश पवन का मर्डर कर दिया था.

Advertisement
X
जितेंद्र उर्फ गोगी को रोहिणी कोर्ट में जज के सामने गोलियों से भून दिया गया
जितेंद्र उर्फ गोगी को रोहिणी कोर्ट में जज के सामने गोलियों से भून दिया गया
स्टोरी हाइलाइट्स
  • जितेंद्र उर्फ गोगी और टिल्लू ताजपुरिया के बीच थी पुरानी दुश्मनी
  • गैंगस्टर जितेंद्र के खात्मे की कोशिश में जुटा था टिल्लू गैंग
  • एक कत्ल के बाद शुरू हुआ था गोगी को मिटाने का खूनी खेल

दिल्ली की रोहिणी कोर्ट में दिन दहाड़े हुए शूटआउट के बाद पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है. इस कत्ल की वजह कोई नई नहीं है, बल्कि इसके पीछे गैंगस्टर जितेंद्र उर्फ गोगी और गैंगस्टर टिल्लू ताजपुरिया की पुरानी दुश्मनी है. यूं तो इन दोनों कुख्यात अपराधियों के बीच गोलीबारी और गैंगवार हो चुकी है, लेकिन जितेंद्र उर्फ गोगी के खात्मे की कहानी पिछले साल से ही लिखी जा रही थी.

Advertisement

20 फरवरी 2020

गैंगस्टर जितेंद्र उर्फ गोगी और टिल्लू ताजपुरिया गैंग के बीच गैंगवार जारी थी. इसी के चलते गोगी गैंग सदस्यों ने और कुख्यात अपराधी प्रवेश ने मिलकर टिल्लू ताजपुरिया गैंग के बदमाश पवन का मर्डर कर दिया था. इस क़त्ल का बदला लेने के लिए टिल्लू ताजपुरिया ने अपने गैंग के सदस्य अक्षय को जिम्मेदारी सौंपी थी. अक्षय ने अपने साथियों के साथ मिलकर टिल्लू के आदेश को पूरा किया. 

31 जुलाई 2021, सुबह 10:30 बजे

दिल्ली का कराला इलाका उस दिन लोग अपने काम पर जाने के लिए निकल रहे थे. बाजार भी खुलते जा रहे थे. तभी अचानक वहां बदमाशों के बीच गैंगवार शुरू हो गई. पूरा इलाका गोलियों की आवाज़ से गूंजने लगा. बाइक सवार एक शख्स को बदमाशों ने कई गोलियां मारी थीं. जिसकी वजह से मौका-ए-वारदात पर ही उस शख्स की मौत हो गई थी. मरने वाले शख्स की पहचान नितेश के तौर पर हुई थी.

Advertisement

इसे भी पढ़ें-- दिल्ली की रोहिणी कोर्ट में गैंगस्टर की हत्या, पुलिस ने दोनों हमलावर भी मार गिराए 

इस हत्याकांड की गवाह नितेश की भाभी प्रीति थी. उसने दिल्ली पुलिस को बयान दिया था कि 5 बदमाशों ने नितेश पर अचानक फायरिंग शुरू कर दी थी. जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गई थी. ये सनसनीखेज कत्ल की वारदात वहां लगे सीसीटीवी कैमरों में कैद हो गई थी. जब पुलिस की तफ्तीश आगे बढ़ी तो पता चला कि मृतक नितेश का भाई प्रवेश दिल्ली के खूंखार गोगी गैंग से जुड़ा हुआ था. तभी से इस मामले में गैंगवार का एंगल पुलिस के सामने आया. 

नितेश की हत्या के बाद दिल्ली पुलिस को एक सीसीटीवी फुटेज मिली थी, जिसके आधार पर पुलिस ने अक्षय नाम के बदमाश को गिरफ्तार किया था. उसकी निशानदेही पर सूरज उर्फ गोलू भी पकड़ा गया था. दोनों आरोपियों ने पूछताछ में बताया था कि वो दोनों टिल्लू ताजपुरिया गैंग से ताल्लुक रखते हैं. जबकि मृतक नितेश का भाई प्रवेश गोगी गैंग का सक्रिय सदस्य है. नितेश की हत्या में अक्षय और सूरज के साथ राकेश, दीपक और राहुल त्यागी भी शामिल थे.

नितेश की हत्या के बाद उसका भाई प्रवेश बदले की आग में जल रहा था. लेकिन टिल्लू ताजपुरिया गैंग भी कम नहीं था. दरअसल, पवन की मौत के बाद से टिल्लू ताजपुरिया का गैंग जितेंद्र उर्फ गोगी को ठिकाने लगाने की कोशिश करता आ रहा था. लेकिन उसे कामयाबी अब जाकर मिली, जब शुक्रवार को रोहिणी कोर्ट में टिल्लू के शूटर्स ने गोगी को भून डाला. हालांकि वो खुद भी स्पेशल सेल की गोलियों से बच नहीं पाए.

Advertisement

ज़रूर पढ़ें-- रोहिणी कोर्ट में गोलीबारी का Video, फायरिंग...फायरिंग कहकर भागते बच्चे! 

दिल्ली में गैंग बनाम गैंग

दिल्ली की रोहिणी कोर्ट में जिस कुख्यात गैंगस्टर जितेंद्र उर्फ गोगी को मौत के घाट उतारा गया है वो अपराध की दुनिया में नाम कमा चुके शातिर अपराधी लॉरेंस बिश्नोई, संपत नेहरा और गैंगस्टर काला जठेड़ी के साथ मिलकर गैंग चला रहा था. 

जबकि दूसरी तरफ गैंगस्टर जितेंद्र उर्फ गोगी का जानी दुश्मन गैंगस्टर टिल्लू ताजपुरिया भी कम नहीं है. वह तिहाड़ जेल में बन्द रह कर भी कुख्यात बदमाश नवीन बाली, कौशल और गैंगस्टर नीरज बवानिया के साथ मिलकर गैंग ऑपरेटर कर रहा है.

 

Advertisement
Advertisement