scorecardresearch
 

दिल्ली: सिक्किम पुलिस के जवान ने अपने 3 साथियों को मारी गोली, तीनों की मौत

दिल्ली के रोहिणी इलाके में गोलीकांड हुआ है. यहां हैदरपुर प्लांट में सिक्किम पुलिस के जवान ने अपने ही तीन साथियों को गोली मार दी. तीनों की ही मौत हो गई है.

Advertisement
X
दिल्ली के रोहिणी इलाके में चली गोलियां (सांकेतिक फोटो)
दिल्ली के रोहिणी इलाके में चली गोलियां (सांकेतिक फोटो)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • जवान हैदरपुर वाटर प्लांट में तैनात थे
  • गोली मारने वाला आरोपी जवान गिरफ्तार

Rohini Haiderpur Water Plant Firing: राजधानी दिल्ली के रोहिणी इलाके में सिक्किम पुलिस के जवान ने अपने ही 3 साथियों की गोली मारकर हत्या कर दी. इस वारदात को अंजाम देने वाले आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है. आरोपी और तीनों मृत जवान भारतीय रिजर्व बटालियन (आईआरबी) के हिस्से के तौर पर संयंत्र की सुरक्षा के लिए तैनात थे. 

दरअसल, सोमवार दोपहर करीब 3 बजे केएनके मार्ग पुलिस थाने में गोलीबारी को लेकर एक पीसीआर कॉल मिला था. पुलिस ने मौके पर पहुंचने पर पाया गया कि सिक्किम पुलिस के तीन जवान  पिंटो नामग्याल भूटिया (Pinto Namgyal Bhutia), धनहांग सुब्बा (Dhanhang Subba) और इंद्र लाल छेत्री (Indra Lal Chhetri)  को गोली लगी हुई थी. जिनमें से पिंटो नामग्याल और इंद्र लाल की मौके पर ही मौत हो गई थी. वहीं, धनहांग गंभीर रूप से घायल थे जिन्हें बाबासाहेब अम्बेडकर अस्पताल हॉस्पिटल लेकर जाया गया था, लेकिन रास्ते में ही उनकी मौत हो गई.

Advertisement

यह गोलीकांड आपसी झगड़े की वजह से हुआ था. पिंटो नामग्याल भूटिया आरोपी के बैच का ही जवान था. वहीं, बाकी दोनों जवान 2013 बैच के थे. बताया जा रहा है कि चारों पुलिसकर्मियों की ड्यूटी हैदरपुर वॉटर प्लांट पर ही थी. हर रोज की तरह सोमवार को चारों बैरक के अंदर बैठे हुए थे और कुछ बातचीत कर रहे थे. इसी बीच दोपहर 3 बजे के करीब अचानक जवानों के बीच किसी बात को लेकर के बहस हुई और यह मामला आपसी झगड़े में बदल गया. इस दौरान सिक्किम पुलिस के लांस नायक प्रवीण राय ने अपने तीन पुलिसकर्मी साथियों पर फायरिंग कर दी. बताया जा रहा है कि जिन जवानों को गोली मारी गई वह सिविल ड्रेस में थे.

केएन काटजू थाना पुलिस ने आरोपी पुलिसकर्मी को गिरफ्तार कर लिया है. अब पुलिस यह जानने की कोशिश में जुटी है कि आखिरकार ऐसी क्या वजह थी जिसमें लांस नायक प्रवीण राय ने अपने ही साथी पुलिसकर्मियों की गोली मारकर हत्या कर दी. फिलहाल पुलिस की पूछताछ लगातार जारी है.

Advertisement

 

 

Advertisement
Advertisement