scorecardresearch
 

दिल्ली: 100 रुपये के विवाद में पड़ोसियों ने कर दी युवक की हत्या

दिल्ली के सदर बाजार इलाके में एक 23 साल के युवक की हत्या कर दी गई है. पुलिस के मुताबिक, हत्या के पीछे सिर्फ 100 रुपये की लड़ाई थी. 

Advertisement
X
दिल्ली के सदर बाजार में हुई हैरान करने वाली घटना (सांकेतिक तस्वीर)
दिल्ली के सदर बाजार में हुई हैरान करने वाली घटना (सांकेतिक तस्वीर)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • दिल्ली में सामने आया हैरान करने वाला मामला
  • 100 रुपये के विवाद में युवक की हत्या की गई

देश की राजधानी दिल्ली में एक हैरान करने वाली घटना घटी है. दिल्ली के सदर बाजार इलाके में एक 23 साल के युवक की हत्या कर दी गई है. हत्या के पीछे सिर्फ 100 रुपये को लेकर छिड़ी लड़ाई थी. 

दिल्ली पुलिस के अनुसार सदर बाजार के मोतिया खान इलाके में ये घटना मंगलवार को घटी थी. जहां पड़ोसियों ने 23 साल के एक युवक की हत्या कर दी. इस मामले में कुल 7 लोगों को गिरफ्तार किया गया है, जिनमें से 4 नाबालिग हैं. 

पुलिस का कहना है कि आरोपी ने मृतक के परिवार से 500 रुपये का छुट्टा मांगा था. लेकिन परिवार ने सिर्फ 400 रुपये वापस दिए. जबकि पीड़ित परिवार का कहना है कि उन्होंने पूरे पैसे लौटाए थे. 

हालांकि, ये विवाद थमा नहीं और अगले दिन 23 साल के युवक को आरोपी और उसके साथियों ने पीटा और जांघ पर चाकू मार दिया इसी दौरान उसकी मौत हो गई.

जानकारी के मुताबिक, युवक को तुरंत अस्पताल ले जाया गया था लेकिन वहां उसकी मौत हो गई. इस मामले में सदर बाजार पुलिस स्टेशन में मामला दर्ज किया गया है. पुलिस ने इस मामले में आरोपी, उसकी पत्नी, एक अन्य महिला और 4 बच्चों को गिरफ्तार कर लिया है. 

Advertisement

 

Advertisement
Advertisement