दक्षिण पश्चिम दिल्ली के सागरपुर में एक 25 वर्षीय महिला को उसके पड़ोसी ने कथित तौर पर चाकू मारकर घायल कर दिया. बताया जा रहा है कि महिला आरोपी की मां को गालियां दे रही थी, इसके लेकर विवाद बढ़ गया और उसने चाकू मार दिया. पुलिस अधिकारियों ने सोमवार को यह जानकारी दी. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.
एजेंसी के अनुसार, पुलिस ने इस घटना को लेकर बताया कि दक्षिण पश्चिम दिल्ली के सागरपुर के रहने वाले 40 वर्षीय सुनील पर हत्या के प्रयास का मामला दर्ज किया गया है. केस दर्ज करने के बाद पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया है.
पुलिस ने बताया कि रविवार को सागरपुर थाने में सूचना मिली थी. पुलिस उपायुक्त (दक्षिण पश्चिम) मनोज सी ने कहा कि नसीरपुर की रहने वाली पीड़िता पर सुनील ने रसोई के चाकू से हमला कर दिया था, जिससे वह घायल हो गई थी.
पीड़िता ने कहा- घटना के समय नशे में था आरोपी
पीड़िता ने शिकायत में कहा है कि जब घटना को अंजाम दिया, उस समय आरोपी नशे में था. घटना में पीड़िता की गर्दन और चेहरे पर चोटें आई हैं. उसे दीन दयाल उपाध्याय अस्पताल में इलाज के लिए भर्ता कराया गया है. उसकी हालत स्थिर बताई जा रही है.
आरोपी का इस मामले में कहना है कि महिला ने उसकी मां के साथ दुर्व्यवहार किया था, जिससे उसे गुस्सा आ गया. डीसीपी ने कहा कि आरोपी के खिलाफ हत्या के प्रयास का मामला दर्ज कर लिया गया है. पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया है. घटना में इस्तेमाल किया गया रसोई का चाकू भी बरामद कर लिया गया है.