दिल्ली पुलिस ने सिरीफोर्ट स्पोर्ट कॉम्प्लेक्स के एक बास्केटबॉल कोच को यौन शोषण के आरोप में गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने एक नाबालिग लड़की की शिकायत पर आरोपी को अरेस्ट किया है. नाबालिग का आरोप है कि उसका कोच लगातार उसका शारीरिक शोषण कर रहा था.
दिल्ली पुलिस ने इस संबंध में शिकायत मिलने के बाद पॉक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया. जानकारी के मुताबिक साउथ दिल्ली के ईस्ट ऑफ कैलाश में रहने वाली नाबालिग लड़की खेल की कोचिंग के लिए सिरीफोर्ट स्पोर्ट कॉम्प्लेक्स में जाती है.
नाबालिग लड़की ने अपने परिवार को बताया कि एक दिन जब वो सिरीफोर्ट कॉम्प्लैक्स में सुबह 6 बजकर 15 मिनट पर ट्रेनिंग के लिए वार्मअप कर रही थी. उसी दौरान बास्केटबॉल कोच ने उसे मोलेस्ट किया. वो उसके साथ पहले भी ऐसा कर चुका है. बेटी की बात सुनकर परिवार वाले सकते में आ गए.
परिजन 10 अप्रैल को नाबालिग बेटी को लेकर साउथ दिल्ली के हौज़ खास थाने पहुंचे और वहां इस संबंध में शिकायत दी. साउथ दिल्ली के डीसीपी अतुल ठाकुर के मुताबिक शिकायत मिलते ही पुलिस ने आईपीसी की धारा 354बी और पॉक्सो एक्ट की धाराओं में एफआईआर दर्ज कर ली.
डीसीपी अतुल ठाकुर के मुताबिक एफआईआर दर्ज करने के बाद पुलिस ने आरोपी कोच से पहले पूछताछ की और बाद में उसे गिरफ्तार कर लिया. आरोपी कोच को कोर्ट में पेश किया गया. जहां से अदालत ने उसे जेल भेज दिया है.