scorecardresearch
 

दिल्लीः 65 साल की बुजुर्ग से बैग छीना, महिला को घसीटता ले गया बदमाश, CCTV में कैद हुई घटना

दिल्ली के पॉश इलाके में 65 साल की बुजुर्ग महिला से लूटपाट का मामला सामने आया है. एक बदमाश महिला से बैग छीनता दिखाई दे रहा है. इतना ही नहीं, महिला ने बैग नहीं छोड़ा तो बदमाश उन्हें दूर तक घसीटता भी ले गया. इस पूरी वारदात का वीडियो CCTV में कैद हो गया.

Advertisement
X
सीसीटीवी में कैद हो गई घटना
सीसीटीवी में कैद हो गई घटना
स्टोरी हाइलाइट्स
  • साउथ दिल्ली के CR पार्क इलाके की घटना
  • महिला से घर के सामने बदमाश ने बैग छीना

दिल्ली के पॉश इलाके में एक 65 साल की बुजुर्ग महिला से लूटपाट की घटना सामने आई है. एक बदमाश महिला के घर के सामने से उनसे बैग छीनकर चला गया. इतना ही नहीं, जब महिला ने बैग नहीं छोड़ा तो बदमाश उन्हें दूर तक घसीटता भी ले गया. ये पूरी वारदात CCTV में कैद हो गई. 

Advertisement

घटना साउथ दिल्ली (South Delhi) के CR पार्क इलाके की बताई जा रही है. ये इलाका दिल्ली के पॉश इलाके में गिना जाता है. यहां देर रात एक 65 साल की महिला से उनका बैग छीनने की घटना हुई है. बैग छीनने के दौरान बदमाश महिला को दूर तक घसीटता ले गया. इसमें महिला को काफी चोटें भी आई हैं.

3 जुलाई की रात की है घटना

वारदात 3 जुलाई की रात लगभग 10 बजे की बताई जा रही है. बुजुर्ग महिला अपने गेट पर पहुंचती हैं. जैसे ही महिला गेट के अंदर दाखिल होने की कोशिश करती हैं तो पीछे से एक बदमाश आता है और बैग छीनने की कोशिश करता है लेकिन बुजुर्ग बैग को पकड़े रहती हैं और इस वजह से वो जमीन पर गिर जाती हैं. उसके बाद बदमाश बुजुर्ग को बैग के साथ घसीटता रहता है.

Advertisement

दिल्ली: PUBG और शराब का चढ़ा ऐसा शौक, अपनी ही बहन के घर में करवा दी लूट

इस वारदात में महिला को कई चोटें भी आई हैं और वो काफी डरी हुई हैं. डरे होने की वजह से महिला ने अभी तक पुलिस में शिकायत भी दर्ज नहीं कराई है. हालांकि, अब वो इस मामले में शिकायत दर्ज कराने जा रही हैं. हालांकि, आज तक पर खबर दिखाए जाने के बाद पुलिस CCTV खंगाल रही है.

हेलमेट उठाने वापस आया था आरोपी

बुजुर्ग महिला से बैग छीनने के बाद आरोपी दोबारा वहां आता है, क्योंकि छीना-झपटी में उसका हेलमेट वहीं गिर जाता है. वारदात वाली रात के अगली सुबह यानी रविवार सुबह 7 बजकर 4 मिनट पर आरोपी दोबारा वहां आता है और अपना हेलमेट लेकर वहां से चला जाता है.

Advertisement
Advertisement