दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने रोहिणी जेल में बंद एक करोड़पति की बैरक में रेड मारी. बताया जा रहा है कि स्पेशल सेल ने रेड के दौरान दो मोबाइल फोन बरामद किए हैं. कैदी पर टीटीवी दिनाकरण से 2 करोड़ रुपए लेकर चुनाव चिन्ह दिलाने का झांसा देने का आरोप है.
बताया जा रहा है कि दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने भारी फोर्स के साथ 8 अगस्त को रोहिणी जेल में बंद हाई प्रोफाइल कैदी सुकेश के बैरक में रेड मारी. इस दौरान सुकेश के पास से 2 मोबाइल फोन बरामद हुआ. स्पेशल सेल जांच में जुट गई है कि आखिर कैदी के पास दो मोबाइल फोन कैसे पहुंचे?
क्राइम ब्रांच ने किया था गिरफ्तार
सुकेश ने एआईएडीएमके डिप्टी चीफ टीटीवी दिनाकरन से 2 करोड़ रुपए लेकर चुनाव चिन्ह दिलवाने का वादा किया था. इस मामले में खुलासा होने के बाद सुकेश को क्राइम ब्रांच ने गिरफ्तार किया था. सुकेश के खुलासे के आधार पर टीटीवी दिनाकरण को भी गिरफ्तार किया गया था. उधर, दिनाकरन ने खुलासा किया कि सुकेश चंद्रशेखर ने हाईकोर्ट के जज के रूप में उससे मुलाकात की थी.
मोबाइल फोन मिलने से मचा हड़कंप
हाई प्रोफाइल कैदी सुकेश के पास मोबाइल बरामद होने के बाद जेल प्रशासन में हड़कंप मचा हुआ है. जेल प्रशासन ने इस मामले में जांच शुरू कर दी है. सूत्रों के मुताबिक, जेल प्रशासन से जुड़े लोगों पर गाज गिर सकती है.